रायपुर : केंद्र सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाए जाने के फैसले पर पर लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि ये देश के लिए एतिहासिक फैसला है.
उन्होंने इस ऐतिहासिक फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और जम्मू कश्मीर की जनता को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से इससे बड़ा निर्णय नहीं लिया गया था. वहां पर श्यामाप्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार किया गया है. इस निर्णय ने देश में एक नया इतिहास रचा है.