रायपुर:भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्य सभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने रायपुर (BJP national spokesperson Sudhanshu Trivedi reached Raipur ) पहुंचे. रायपुर भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी सिर्फ सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करती बल्कि, समाज में बदलाव लाने और समाज का विचार और सोच बदलने के लिए राजनीति करती है. गृहमंत्री ने सिर्फ साहू समाज के विषय में कहा है. इसका मतलब यह समस्या कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद सिर्फ आदिवासी समाज की समस्या नहीं बल्कि यह व्यापक रूप धारण करने के हुए समाज के सभी वर्गों में बढ़ती जा रही है. यह भारत के लिए चुनौती का विषय है."
महंगाई पर बोले सुधांशु: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, "देश ही नहीं पूरी दुनिया महंगाई की मार झेल रही है. सिर्फ श्रीलंका, पाकिस्तान ही नहीं बल्कि चीन के ह्यूनान प्रोविंस में बैंकों का पेमेंट बंद कर दिया गया है. मीडिया में यह खबर आई है कि टैंक तक लगाने पड़े हैं. ब्रिटेन और यूरोप में 40 साल की सबसे बड़ी महंगाई है. अमेरिका में 45 साल का सबसे बड़ा इन्फ्लेशन है. भारत का रेट ऑफ इंफ्लेशन यानी महंगाई की दर 8.5 फीसदी है, जो दुनिया के सभी बड़े देशों में इस समय सबसे कम है. उसका कारण कोरोना महामारी से लेकर और यूक्रेन युद्ध तक अनेक कारण हैं, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने पूरी संवेदनशीलता के साथ महंगाई को नियंत्रित करने का कार्य किया है, जो पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. निश्चित रूप से विश्व में बड़े हैं. लेकिन आज भी मैं यह कहना चाहूंगा कि आज एलपीजी सिलेंडर के दाम 1100 रुपये प्रति सिलेंडर है. जनवरी 2014 में हमारी सरकार आने से पहले 1241 रुपए का सिलेंडर था. यानी इन परिस्थितियों के बावजूद हम लोगों ने महंगाई को उस स्तर तक नहीं जाने दिया है, जो हमारे आने से पहले थी. 2009 में 12 फीसदी महंगाई की दर थी. 2010 में साढ़े 10 फीसदी महंगाई की दर थी. यानी आज भी डबल डिजिट इन्फ्लेशन यानी दोहरे अंक में महंगाई की दर नहीं पहुंच पाई है. यह सरकार के इस विपरीत परिस्थितियों में कुशल प्रबंधन के कारण हैं."