रायपुर:कांग्रेस पर परिवारवाद (Familism) का आरोप लगाती आ रही भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janta Party) अब खुद इसे पर घिरती नजर आ रही है. पार्टी के कई दिग्गज नेताओं पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगता रहा है, जिसके कारण बीते कुछ समय से पार्टी में नाराजगी बढ़ी है. हाल ही में छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janta Party Chhattisgarh) की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में शामिल होने पहली बार रायपुर पहुंचे, बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश (Shivprakash)ने भी दो टूक कह दिया कि पुत्र मोह त्यागकर पार्टी हित में काम करना सभी नेताओं को जरूरी होगा. शिवप्रकाश के इस बयान के बाद पार्टी में खलबली मची है, तो कांग्रेस ने भी चुटकी लेने में कमी नहीं की है.
कामकाज को लेकर शिवप्रकाश ने जताई नाराजगी
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी (chhattisgarh bjp) के कामकाज को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता ग्रासरूट लेवल पर जाकर काम करें. परिक्रमा करने वालों को भी अब ऐसे परिक्रमा बंद करनी होगी. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हो या फिर नगरीय निकाय चुनाव, बीजेपी के कुछ नेताओं पर परिवारवाद को बढ़ाने का आरोप लगता रहा है. प्रदेश कार्यकारिणी और मोर्चा प्रकोष्ठ की नियुक्ति में भी भाई-भतीजावाद का आरोप नेताओं पर लग रहा है. भाजपा मोर्चा के कई जिलों के की नियुक्तियां तो अपने बड़े नेताओं के पुत्रों और अपनों को एडजस्ट करने के लिए अब तक अटकी हुई है. इन सबको देखते हुए ही बीजेपी के तमाम नेताओं को उन्होंने नसीहत दी है.
डी पुरंदेश्वरी को प्रदेश प्रभारी बनाने से छत्तीसगढ़ बीजेपी को कितना फायदा ?
कांग्रेस ने बीजेपी पर ली चुटकी
परिवारवाद को लेकर घिरी बीजेपी पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि, बीजेपी के नेता चाहे कुछ भी तर्क दें, लेकिन उनके राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश की नसीहत से पार्टी के वो नेता जो बड़े नेताओं के भाई-भतीजावाद और पुत्रों का शिकार हुए हैं वे खुश हैं. त्रिवेदी ने कहा कि 2018 के चुनाव में जब बीजेपी चुनाव हारी तो, उस समय तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने इस हार के लिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं को ही दोषी करार दे दिया. जिस रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल के बाद बीजेपी 15 सीटों में सिमट गई. उन्हें आगे बढ़ाने का काम यह नेता कर कर रहे हैं.