छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सांसद सुनील ने कहा - केंद्र की योजनाओं से न करें खिलवाड़, भूपेश का जवाब - तो दिला दें 100 फीसदी राशि

रायपुर के रेलवे ओवरब्रिज के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा सांसद सुनील सोनी एक मंच पर नजर आए, जहां दोनों में तीखी बयानबाजी देखने को मिली.

ओवरब्रिज के लोकार्पण में शामिल हुए भाजपा सांसद और मुख्यमंत्री

By

Published : Aug 25, 2019, 10:44 AM IST

रायपुर: राजधानी के उरकुरा गोंदवारा स्थित रेलवे ओवरब्रिज के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा सांसद सुनील सोनी एक मंच पर नजर आए. इस बीच दोनों में तीखी बयानबाजी देखने को मिली.

ओवरब्रिज के लोकार्पण में शामिल हुए भाजपा सांसद और मुख्यमंत्री

एक तरफ जहां सांसद सुनील सोनी ने मुख्यमंत्री से केंद्र की योजनाओं को राज्य में बिना किसी बदलाव के संचालित करने की बात कही, तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ने सोनी से नक्सली क्षेत्रों में सड़क निर्माण के लिए 60-40 के अनुपात की जगह शत-प्रतिशत राशि केंद्र सरकार से पहले की तरह उपलब्ध कराने का आग्रह किया.

बिना छेड़छाड़ के संचालित हो केंद्र की योजनाएं
अपने बयान में सांसद ने कहा कि, 'प्रधानमंत्री की सोच स्पष्ट है और ये नीति है कि देश के हर हिस्से में विकास होना चाहिए और विकास में कहीं भी भेदभाव नहीं होना चाहिए. मैंने भी इस बात को कहा है कि हम सकारात्मक भूमिका के साथ छत्तीसगढ़ की जनता को केंद्र की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास करेंगे और इस पर राजनीति नहीं की जाएगी.'

उन्होंने कहा कि, 'राज्य सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए कि केंद्र की जो योजना है उसके साथ छेड़छाड़ न हो. सारी योजनाओं का लाभ छत्तीसगढ़वासियों को मिले फिर चाहे आयुष्मान योजना सहित भारत सरकार की कोई अन्य योजनाएं ही क्यों न हो.'

'केंद्र से 100 प्रतिशत राशि दिलाकर सांसद करें योगदान'
वहीं भाजपा सांसद के इस बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'जिस समय यूपीए की सरकार थी, तो नक्सल क्षेत्रों की सड़क निर्माण के लिए 100% राशि मिलती थी. जब से मोदीजी प्रधानमंत्री बने हैं, तो इसमें 60-40 का अनुपात कर दिया गया है.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'मैंने नीति आयोग में भी ये मामला उठाया था और सांसद सुनील सोनी से भी इस बारे में आग्रह किया है क्योंकि वो लगातार दिल्ली जाते रहते हैं. वहां प्रधानमंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री और गृहमंत्री से लगातार उनकी मुलाकात होती रहती है, तो वे एक बार फिर से सड़क निर्माण के लिए 100 प्रतिशत राशि दिलाएं तो उनका बड़ा योगदान होगा.'

पढ़ें-तब जेटली चाहते थे कि मैं छत्तीसगढ़ का सीएम बनूं : बृजमोहन अग्रवाल

लोकार्पण समारोह में पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक विकास उपाध्याय सहित कई मंत्री, नेता-मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details