रायपुर: राजधानी के उरकुरा गोंदवारा स्थित रेलवे ओवरब्रिज के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा सांसद सुनील सोनी एक मंच पर नजर आए. इस बीच दोनों में तीखी बयानबाजी देखने को मिली.
एक तरफ जहां सांसद सुनील सोनी ने मुख्यमंत्री से केंद्र की योजनाओं को राज्य में बिना किसी बदलाव के संचालित करने की बात कही, तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ने सोनी से नक्सली क्षेत्रों में सड़क निर्माण के लिए 60-40 के अनुपात की जगह शत-प्रतिशत राशि केंद्र सरकार से पहले की तरह उपलब्ध कराने का आग्रह किया.
बिना छेड़छाड़ के संचालित हो केंद्र की योजनाएं
अपने बयान में सांसद ने कहा कि, 'प्रधानमंत्री की सोच स्पष्ट है और ये नीति है कि देश के हर हिस्से में विकास होना चाहिए और विकास में कहीं भी भेदभाव नहीं होना चाहिए. मैंने भी इस बात को कहा है कि हम सकारात्मक भूमिका के साथ छत्तीसगढ़ की जनता को केंद्र की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास करेंगे और इस पर राजनीति नहीं की जाएगी.'
उन्होंने कहा कि, 'राज्य सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए कि केंद्र की जो योजना है उसके साथ छेड़छाड़ न हो. सारी योजनाओं का लाभ छत्तीसगढ़वासियों को मिले फिर चाहे आयुष्मान योजना सहित भारत सरकार की कोई अन्य योजनाएं ही क्यों न हो.'