रायपुर: रायपुर में सांसद सुनील सोनी ने प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान सांसद सुनील सोनी ने राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि, सीएम भूपेश बघेल अब अपने नेता से झूठ बुलवाने का काम कर रहे (BJP MP Sunil Soni allegation on Congress) हैं. राहुल गांधी कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के हर जिले में फूड पार्क बना हुआ है. जरा भूपेश बघेल हमें बताएं कि प्रदेश के किस जिले में फूड पार्क बना हुआ है.
बीजेपी सांसद सुनील सोनी का कांग्रेस पर आरोप राहुल गांधी के जरिए सीएम भूपेश बघेल झूठ बोलने का कर रहे काम
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पूरे देश के सामने राहुल गांधी के माध्यम से झूठ बुलवाने का काम किया है. राहुल गांधी कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के हर जिले के अंदर में फूड पार्क है. जरा भूपेश बघेल बताएं कि हर जिले में फूड पार्क वह कहां है. आज छत्तीसगढ़ की विश्वसनीयता पर भूपेश बघेल ने प्रश्नचिन्ह लगा दिया. खाद और यूरिया की कमी लगातार प्रदेश में बनी हुई है. प्राइवेट दुकानदार अपने यहां खाद और यूरिया इकट्ठा करके रख रहे हैं. उसे ब्लैक में बेच रहे हैं. उन पर सरकार क्यों कार्रवाई नहीं कर रही है.
यह भी पढ़ें:Advocates rally in Raigarh: रायगढ़ में वकीलों की महारैली, छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के वकील हो रहे शामिल
राज्य सरकार शराबबंदी को लेकर कमेटी बनाने की करती है बात
शराबबंदी को लेकर राज्य सरकार लगातार लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. सरकार शराबबंदी को लेकर कहती है कि, वह कमेटी बनाएगी. किसी भी योजना और व्यवस्था को लागू करने के लिए कमेटी बनाई जाती है. यह बात छत्तीसगढ़ का हर व्यक्ति जानता है तो कमेटी बनाने के नाम पर छत्तीसगढ़ के लोगों को गुमराह करना सरकार को बंद करना चाहिए.
स्मार्ट सिटी और नगर निगम पैसे का कर रही दुरुपयोग
केंद्र सरकार ने रायपुर स्थित स्मार्ट सिटी को लेकर कहा कि यहां पर जो काम हो रहे हैं उसमें भ्रष्टाचार किया जा रहा है. पैसे का दुरुपयोग हो रहा है. पैसा स्मार्ट सिटी के पास है लेकिन ठेकेदार काम नहीं कर रहे. पिछली बार मैंने जब स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर भ्रमण किया था तो मैंने कहा था कि डिग्री गर्ल्स, दानी गर्ल्स स्कूल के पीछे जो रास्ता बच्चियों के आने जाने के लिए है उसे बंद कर दिया गया है. उसे खोला जाना चाहिए. जिस पर स्मार्ट सिटी ने अब कहा है कि हम वो रास्ता खोलेंगे. शहर में ऐसे कई कार्य निगम द्वारा किए जा रहे हैं. जिसकी कोई जरूरत नहीं है. सरकार सिर्फ पैसे का दुरुपयोग कर रही है. शहर के मुख्य मार्गों पर मुफ्त बिजली पहुंचाई जाए इसके लिए अंडर ग्राउंड वायर लगाया जाए और फिर सड़क निर्माण किया जाए इसके बारे में मैंने स्मार्ट सिटी को सुझाव दिया है.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के छात्र यूक्रेन से लौटे, दिल्ली में स्टूडेंट्स से मिले सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ में लोन पटाने के लिए भी लेना पड़ रहा लोन
अधिकारी कर्मचारियों का पेंशन उनका हक है. देश के जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां भी पेंशन देने का काम वह कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी इसे लागू करना चाहिए. यह उनका हक है ताकि वह रिटायर होने के बाद अपने परिवार पर बोझ ना बने और अपने परिवार की आर्थिक सहायता वह कर सकें. प्रदेश में वित्तीय स्थिति को सरकार ने खुद खराब किया है. छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को देखेंगे तो पैसे का दुरुपयोग ज्यादा है और सदुपयोग कम. पिछले 3 सालों से प्रदेश में विकास का कोई काम नहीं हो रहा है. देश के अंदर में ये पहला राज्य है जो इतने अधिक लोन ले चुका है, जिसका ब्याज पटाने के लिए भी लोन लेना पड़ रहा है.
यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के बच्चों को वापस लाने का किया जा रहा प्रयास
यूक्रेन में जो छत्तीसगढ़ के बच्चे पढ़ने गए थे. वह फंसे हुए हैं. इसके लिए मैंने केंद्र सरकार को दर्जनों पत्र लिखे हैं और देश के विदेश मंत्री से भी हमारी बात हुई है. लगातार कोशिश कर रहे हैं कि प्रदेश के बच्चे जो यूक्रेन में फंसे हुए हैं. वह जल्दी से जल्दी वापस लौटे. मैं राज्य सरकार से भी अनुरोध करता हूं कि, वह भी केंद्र के माध्यम से या अन्य माध्यमों से बच्चों को वापस लाने का प्रयास करें. यह राजनीति करने वाला विषय नहीं है.