रायपुर: शराबबंदी की मांग पर बीजेपी सांसद सरोज पांडेय ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक बड़ा बयान दिया है. BJP MP Saroj Pandey उन्होंने कहा कि अगर साल 2023 में बीजेपी की सरकार छत्तीसगढ़ में बनती है तो यहां शराबबंदी नहीं होगी. Saroj Pandey statement on prohibition ऐसा कोई वादा बीजेपी का नहीं है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने शराबबंदी का वादा कर जनता के साथ विश्वासघात करने का काम किया है.Politics on liquor ban in Chhattisgarh
बीजेपी ने शराबबंदी का कोई वादा नहीं किया: पत्रकारों से बात करते हुए सरोज पांडेय ने कहा कि "बीजेपी की तरफ से कभी भी शराबबंदी का वादा नहीं किया गया. आने वाले समय में भी बीजेपी इस तरह का कोई वादा नहीं करेगी. हम कांग्रेस पार्टी की तरह नहीं करेंगे. कांग्रेस ने गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाई थी और शराबबंदी का वादा किया था. इस मुद्दे पर महिलाओं में खासी नाराजगी है. महिलाओं ने अब पल्लू में गांठ बांधकर ठान लिया है कि वह छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार लाएंगी और कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगी. भाजपा कभी शराबबंदी नहीं करेगी. इससे पहले भी हमने नहीं कहा और आने वाले समय में शराबबंदी करेंगे हम यह भी नहीं कह रहे हैं. लेकिन हम प्रश्न खड़ा कर रहे हैं कि जिन्होंने शराबबंदी की बात कही थी उन्होंने शराबबंदी क्यों नहीं की अगर आपने किसी बात को जनता से कहा है तो उसे पूरा करना चाहिए"chhattisgarh assembly election 2023