कांग्रेस अधिवेशन पर मनोज तिवारी का तंज रायपुर: सीसीएल खेलने राजधानी रायपुर पहुंची भोजपुरी कलाकारों की टीम का विधायक बृजमोहन अग्रवाल और सांसद सुनील सोनी ने स्वागत किया. रायपुर पहुंचे भाजपा सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी, सांसद दिनेश यादव उर्फ निरहुआ ने मीडिया से चर्चा की. सांसद मनोज तिवारी ने रायपुर में प्रस्तावित कांग्रेस के अधिवेशन पर तंज कसते हुए कहा कि "कांग्रेस अधिवेशन करे या कुछ भी करे, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. कांग्रेस का यह राजनीतिक कार्यक्रम है. उनका कार्यक्रम या उनके अंतर विवाद से हम लोगों को कोई लेना देना नहीं है. वे जो भी कर रहे हैं, वह उनकी पार्टी का कार्यक्रम है और उन्हें शुभकामनाएं है."
छत्तीसगढ़ में बनेगी भाजपा की सरकार:मनोज तिवारी ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में 100% भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है. छत्तीसगढ़ की जनता इन 5 साल में पुराने शासनकाल को मिस कर रही है और निश्चित रूप से भाजपा की वापसी होगी. यही कारण भी है कि जब भी मौका मिलता है हम रायपुर, बिलासपुर और अन्य शहरों में आते रहते हैं."
Praveen Togadia: रायपुर में प्रवीण तोगड़िया का बड़ा बयान, "सिर कट जाए तो भी मस्जिद नहीं जाउंगा, भारत हिंदू राष्ट्र था और हिंदू राष्ट्र है"
तेजी से चल रहा छत्तीसगढ़ का विकास रुक गया:भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि"जिस तेजी से छत्तीसगढ़ चल रहा था, वह स्पीड कहीं ना कहीं रुकी हुई लगती है. कई मायने में मुझे लगता है कई वादे वादे ही रह गए. किसानों का वादा, कर्जमाफी का वादा. छत्तीसगढ़ में हम कांग्रेस का जो रवैया देख रहे हैं, वह भेदभाव का रवैया है. हम चाहते हैं कि इस देश में सबका साथ और सबका विकास हो."
प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई गड़बड़ी:केंद्र सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ से भेदभाव के आरोप पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा "पिछले बजट में छत्तीसगढ़ को ऐतिहासिक बजट दिया गया था. लेकिन जरूरत पड़ने के समय जमीन नहीं दी गई, सहयोग नहीं किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना में बहुत सारी गड़बड़ियां देखी गईं. अगर आप सोचें कि कोई काम होगा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम होगा, बीजेपी का नाम होगा, तो आप अपनी जनता के दुश्मन हैं. ऐसे लोगों का कोई स्थान नहीं बनता."
केजरीवाल को लेकर साधा निशाना:मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि "पहले भी आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में हाथ आजमाया था. पंजाब में वे पूर्ण बहुमत में हैं, लेकिन इस समय जो उनका पंजाब मॉडल है, वे दोबारा देश में कहीं भी खड़े नहीं हो सकते. आज पहली बार पंजाब में कर्मचारियों और अधिकारियों को वेतन के लाले पड़ रहे हैं. देश को बांटने वाले नारे सरेआम लगाए जा रहे हैं. राजनीति कहीं भी हो लेकिन हमारे देश को बांटने वाली विचारधारा जो आम आदमी पार्टी की है, उसे कोई स्वीकार नहीं कर सकता. छत्तीसगढ़ उन्हें कभी सत्ता में बैठाएगा ही नहीं."
ब्राह्मण कुल में परशुराम भी और रावण भी:रामचरित मानस पर हो रही टिप्पणी को लेकर सांसद दिनेश लाल यादव ने कहा कि "ब्राह्मण कुल में अगर परशुराम पैदा होते हैं तो रावण भी पैदा होते हैं. अगर यदुकुल में कृष्ण पैदा होते हैं तो कंस भी पैदा होते हैं. हर युग में राम और रावण, कृष्ण और कंस भी है. जो धर्म और भगवान राम का विरोध करते हैं और जो रामचरित मानस का विरोध करते हैं, उनका अंत करने के लिए भगवान ने खुद ही कहा है जब जब धर्म की हानि होगी, तब तब अधर्म का नाश करने के लिए मैं स्वयं आऊंगा. आने वाले समय में जनमानस के दिल से राम और कृष्ण निकलेंगे और उन अधर्मियों को नाश करेंगे."
भोजपुरी टीम में छत्तीसगढ़ के कलाकारों को भी करेंगे शामिल: मनोज तिवारी ने कहा "यह एक्टर की टीम है और इनके अंदर स्पोर्ट्स मैन छुपे होते हैं. हमारी तैयारी बहुत अच्छी है और हमें अपनी टीम पर भरोसा है. हम चाहते हैं कि जब तक छत्तीसगढ़ की टीम सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में नहीं हो जाती, तब तक छत्तीसगढ़ के कलाकार भी भोजपुरी दबंग टीम से खेलें. पूरे देश में 64 इंडस्ट्री है लेकिन सिर्फ 8 इंडस्ट्री ही सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में भाग ले रही है. हम चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ का कोई एक्टर स्टार हमारी टीम से खेले, अगले साल पक्का हम छत्तीसगढ़ से एक या दो लड़के को खिलाएंगे."