छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रभारी अनिल जैन ले रहे बैठक, चुनाव को लेकर चर्चा - कुशाभाऊ ठाकरे परिसर

बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन बीजेपी नेताओं की बैठक ले रहे हैं.

भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन
भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन

By

Published : Nov 29, 2019, 7:44 AM IST

Updated : Nov 29, 2019, 1:08 PM IST

रायपुर :बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी नेताओं की बैठक चल रही है. प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ये बैठक ले रहे हैं. बैठक में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी. इसके साथ ही चुनाव प्रत्याशियों के नामों को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

बैठक से पहले अनिल जैन ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र पर कुठाराघात किया है, जो लोकतंत्र के लिए सही नहीं है'.

पढ़ें :झारखंड चुनाव प्रचार से लौटे भूपेश, कहा- रघुवर दास के खिलाफ लोगों में नाराजगी

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव होने से जनता की भागीदारी कम होगी और इस फैसले से साबित होता है कि सरकार डरी हुई है'.

बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, संगठन मंत्री सौदान सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल मौजूद हैं. बैठक में संभागीय चयन समिति के सदस्य और मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, प्रवक्ता भी शामिल हैं.

Last Updated : Nov 29, 2019, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details