छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक मुख्यमंत्री आपदा कोष में एक साल तक वेतन का तीस फीसदी हिस्सा करेंगे दान

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए भाजपा विधायक दल ने यह फैसला लिया है कि वह, अपने वेतन का तीस प्रतिशत हिस्सा एक साल के लिए मुख्यमंत्री आपदा कोष में देंगे. साथ ही प्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए यह भी फैसला लिया गया है कि सभी विधायक अपने विधायक विकास निधि फंड से 11 लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री आपदा कोष में जमा करेंगे.

BJP MLA will deposit 30 percent of the year's salary in CM Disaster Fund
सीएम आपदा कोष में जमा करेंगे साल के वेतन का तीस प्रतिशत

By

Published : Apr 9, 2020, 11:28 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 1:10 AM IST

रायपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ बीजेपी के सभी विधायक अपने मूल वेतन का 30 प्रतिशत एक साल के लिए मुख्यमंत्री आपदा कोष में दान कर रहे हैं. साथ ही अपने विधायक विकास निधि से 11 लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री आपदा कोष में देंगे. इसके साथ ही भाजपा के सभी विधायक प्रधानमंत्री केयर फंड में अपने एक महीने का वेतन जमा कर रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए भाजपा विधायक दल ने यह फैसला लिया है कि वह अपने वेतन का तीस प्रतिशत हिस्सा एक साल के लिए मुख्यमंत्री आपदा कोष में देंगे. साथ ही प्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए यह भी फैसला लिया गया है कि, सभी विधायक अपने विधायक विकास निधि फंड से 11-11 लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री आपदा कोष में जमा करेंगे.

प्रदेश के सभी भाजपा विधायकों ने अपने एक माह का वेतन प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि इस महामारी के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में एकजुटता के साथ हम सब अपना-अपना योगदान देने के लिए तत्पर हैं.

Last Updated : Apr 10, 2020, 1:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details