रायपुरः छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए राज्य बीजेपी ने बड़ा फैसला लिया है. सभी विधायक अपने एक महीने का वेतन जिला सरकारी कोष में जमा करेंगे. इसके साथ ही 25 लाख रुपये अपने विधानसभा क्षेत्र में देंगे. बैठक में राज्य स्वास्थ्य सेवाओं की कमियों को लेकर बीजेपी बघेल सरकार को घेरने का भी काम करेगी. बीजेपी भूपेश सरकार की असफलता को जनता के बीच ले जाने के लिए 18 अप्रैल को जिला मुख्यालय में प्रेस वार्ता करेगी. इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर प्रेस नोट जारी करेगी.
24 अप्रैल को अपने घरों के सामने बीजेपी कार्यकर्ता देंगे धरना
कोरोना गाइडलाइन और बीजेपी के निर्देश का पालन करते हुए 24 अप्रैल को बीजेपी कार्यकर्ता धरने पर बैठेंगे. इस धरना के माध्यम से राज्य सरकार को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए जगाने का काम करेंगे. बैठक में पार्टी नेताओं ने अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय होने की बात कही है.