छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बृजमोहन अग्रवाल का बेतुका बयान, कहा- खाना-पीना छोड़ दें कांग्रेस नेता और उनके वोटर्स - Brijmohan Agarwal absurd statement on inflation

महंगाई को लेकर बीजेपी विधायक और छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री ने बेतुका बयान दिया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस के जिस नेता, कार्यकर्ता और वोटर को महंगाई ज्यादा लग रही है, वो खाना-पीना छोड़ दें. इससे महंगाई कम हो जाएगी.

Brijmohan Agarwal absurd statement on inflation
महंगाई पर बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल का बेतूका बयान

By

Published : Jun 3, 2021, 10:55 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 10:03 AM IST

रायपुर: कोरोना काल की त्रासदी के बीच देश में बढ़ रही महंगाई के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस 5 जून को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करने जा रही है. कांग्रेस के प्रदर्शन और बढ़ती महंगाई पर छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बेतुका बयान दिया है.

महंगाई पर बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल का बेतुका बयान

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि बीजेपी ने नारा दिया था 'बहुत हुई महंगाई की मार, अब की बार मोदी सरकार' अब 7 साल बाद महंगाई ही राष्ट्रीय आपदा साबित होने जा रही है. कांग्रेस के इस आरोप पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जिनको महंगाई आपदा लग रही है, वो खाना पीना बंद कर दें. कांग्रेस या कांग्रेस के जिन वोटरों को महंगाई आपदा लग रही है, वो अपने खाने पीने, पेट्रोल भरवाने जैसे कामों में कटौती करें. इससे तो कम से कम छत्तीसगढ़ से तो महंगाई कम हो ही जाएगी. इस वक्त बात कोरोना और तीसरी लहर से निपटने की होनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस झूठे मुद्दे उठाने में व्यस्त है.

सिलगेर गोलीकांड: ग्राउंड जीरो तक नहीं पहुंच पाई भूपेश सरकार की जांच टीम

महंगाई के विरोध में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

महंगाई के मुद्दे पर मोहन मरकाम ने कहा है कि लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में कांग्रेस जल्द प्रदर्शन करने जा रही है. यह प्रदर्शन कांग्रेस के द्वारा घरों में बैठकर किया जाएगा. मोहन मरकाम ने कहा है कि वर्तमान में कोरोना की गाइडलाइन जारी है. इस कारण से सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है. हालांकि कोरोना काल के बाद जरूर कांग्रेस बड़े स्तर पर बढ़ती हुई महंगाई को लेकर प्रदर्शन करेगी.

छत्तीसगढ़ के स्पेशल डीजी आरके विज से जानिए ऑनलाइन ठगी के पीड़ितों को कैसे वापस मिल सकते हैं रुपए?

'कोरोना के बाद अब महंगाई राष्ट्रीय आपदा'

पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि से परिवहन महंगा हो जाता है यह सब जानते हैं. यानी आने वाले दिनों में सब्जी-भाजी से लेकर राशन पानी तक सबका परिवहन महंगा होगा और कीमतें बेतहाशा बढ़ेंगी. आने वाले दिनों में रसोई गैस, मिट्टी के तेल, खाने के तेल के अलावा सब्जी-भाजी और राशन भी महंगे दामों पर मिलने वाला है. दवाएं महंगी हो ही चुकी है. कपड़े भी महंगे होने वाले हैं. इसका मतलब साफ है कि नरेंद्र मोदी जी ने सारे इंतजाम कर दिए हैं कि भारत की जनता कोरोना की मार से उबरने से पहले ही महंगाई की चपेट में आ जाए. मरकाम ने कहा, नरेंद्र मोदी जी की सरकार नहीं बता रही है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम अगर नहीं बढ़ रहे हैं तो पेट्रोल-डीजल के दाम क्यों बढ़ रहे हैं. क्यों सरकार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर अपना खजाना भरने में लगी हुई है ? भारतीय जनता पार्टी के नेता क्यों अनावश्यक बयानबाजी करके जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे मांग करते हैं कि रमन सिंह, धरमलाल कौशिक से लेकर अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल जैसे नेता महंगाई पर अपना विचार स्पष्ट करें और जनता से माफी मांगें कि कोरोना महामारी के काल में उनकी सरकार महंगाई बढ़ाने में क्यों लगी हुई है.

Last Updated : Jun 4, 2021, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details