रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने चुनावी प्रचार को गति देने का काम किया है. तमाम दिग्गज नेताओं के दौरे छत्तीसगढ़ में हो रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी इस चुनाव अभियान में अब मेगा रोल अदा करते दिखेंगे. दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव अभियान को लीड करते दिखेंगे. पार्टी सूत्रों की तरफ से मिली जानकारी के आधार पर पीएम मोदी रोड शो और चुनावी सभा भी करेंगे.
चुनाव घोषणा के बाद पीएम की पहली रैली: चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी की यह छत्तीसगढ़ में पहली रैली होगी. बीजेपी के एक पदाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में होगी, राज्य में दो चरणों के चुनाव के पहले चरण में मतदान हो रहा है.प्रधानमंत्री गुरुवार को दोपहर 12.55 बजे भारतीय वायुसेना के विमान से रायपुर हवाईअड्डे पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से कांकेर के लिए रवाना होंगे. उन्होंने बताया कि उनकी रैली दोपहर तीन बजे कांकेर शहर में होने वाली हैउत्तर बस्तर क्षेत्र में राजधानी रायपुर से लगभग 150 किलोमीटर दूर स्थित इस क्षेत्र में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिसमें राज्य पुलिस, अर्धसैनिक बल के अलावा विशेष सुरक्षा समूह के जवान शामिल हैं.असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी गुरुवार को राज्य के राजनांदगांव और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिलों में चुनाव प्रचार करेंगे
चार नवंबर को पीएम मोदी छत्तीसगढ़ आएंगे. यहां दुर्ग में वह आम सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद सात नवंबर को सरगुजा के दौरे पर पीएम मोदी रहेंगे. यहां विश्रामपुर और सूरजपुर में वह चुनावी सभा करेंगे. इसके बाद 14 नवंबर को रायपुर में पीएम मोदी रोड शो करेंगे.