लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी रायपुर और महासमुंद प्रभारियों की बैठक, प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा - ajay chandrakar statement
लोकसभा चुनाव को लेकर रायपुर और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब लोकसभा चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. प्रदेश पार्टी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के रायपुर और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई.
इस बैठक में सबसे पहले महासमुंद लोकसभा क्षेत्र को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समीकरणों पर चर्चा की गई क्योंकि प्रदेश में सरकार बदल गई है और इस सरकार की नाकामियों को लेकर ही भाजपा लोगों को साधने की कोशिश करेगी, साथ ही केंद्र का चुनाव होगा तो केंद्र के द्वारा की गई तमाम योजनाओं के प्रचार के साथ ही अन्य मुद्दों को लेकर भी लोगों से वोट मांगा जाएगा.
इस बैठक में प्रत्याशियों को लेकर भी चर्चा हुई है. महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में किस तरह से किस वर्ग के प्रत्याशी को इस बार मैदान में उतारा जाएगा, इसपर मंथन हुआ है. लेकिन फिलहाल प्रभारी कुछ भी कहने से बचते दिखे. हालांकि उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी पूरी है और लोगों का समर्थन भी एक बार भाजपा को जरूर मिलेगा.