छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में भाजपा की मैराथन बैठक, भूपेश सरकार को घेरने की तैयारी - भाजपा जिला कार्यालय एकात्मक परिसर

रायपुर के भाजपा जिला कार्यालय एकात्मक परिसर में आज विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित की गई है. 1 नवंबर से प्रदेश भर में धान खरीदी शुरू हो जाएगी. ऐसे में आने वाले दिनों में बढ़ते अपराध, धान खरीदी, शराबबंदी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाई गई.

रायपुर में भाजपा की मैराथन बैठक
रायपुर में भाजपा की मैराथन बैठक

By

Published : Oct 27, 2022, 12:45 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर के भाजपा जिला कार्यालय एकात्मक परिसर में आज विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित की गई है. सुबह 10:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक रायपुर के चारों विधानसभा की बैठक आयोजित की गई है. बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल कर रहे हैं. वही बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री के साथ-साथ महामंत्री पवन साय, रायपुर सांसद सुनील सोनी, संभागीय प्रभारी सौरभ सिंह, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, जिला अध्यक्ष जयंती पटेल उपस्थित है.

यह भी पढ़ें:Renu jogi birthday : 72 साल की हुईं रेणू जोगी, परिवार के साथ मनाया जन्मदिन

भाजपा जिला कार्यालय में विधानसभा स्तरीय मैराथन बैठक: रायपुर के जिला भाजपा कार्यालय में आज रायपुर स्थित चारों विधानसभाओं की बैठक आयोजित की गई है. पहली बैठक रायपुर पश्चिम की सुबह 10:30 बजे आयोजित की गई. इसके बाद दोपहर 2:00 बजे रायपुर ग्रामीण , शाम 4:00 बजे रायपुर उत्तर और शाम 6:00 बजे रायपुर दक्षिण विधानसभा की बैठक होगी. 1 नवंबर से प्रदेश भर में धान खरीदी शुरू हो जाएगी. ऐसे में आने वाले दिनों में बढ़ते अपराध, धान खरीदी, शराबबंदी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए आज रायपुर विधानस्तरीय की बैठक आयोजित की गई है।

शराबबंदी की मांग को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा निकालेगी हुंकार रैली:भाजपा महिला मोर्चा द्वारा 3 नवंबर को बिलासपुर में महतारी हुकार रैली निकाली जाएगी. शराबबंदी की मांग को लेकर भाजपा महिला मोर्चा द्वारा यह रैली निकाली जा रही है. इस रैली में प्रदेशभर से हजारों की संख्या में महिलाएं के जुटने का अनुमान है. रायपुर में आयोजित विधानसभा बैठक में रायपुर से हुंकार रैली में महिलाओं के शामिल होने पर भी रणनीति तैयार की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details