छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिरगांव नगर निगम चुनाव में बीजेपी का घोषणा पत्र: मजदूरों को भूमि पट्टा देने और सभी वार्डों में राशन दुकान बनाने का वादा - bjp manifesto for birgaon election

भाजपा ने बिरगांव नगरीय निकाय चुनाव 2021 (Birgaon urban body elections 2021) के लिए 18 बिंदुओं का घोषणा पत्र जारी (BJP 18 point manifesto released) किया है.

BJP made promises in the manifesto for the entire Birgaon development
बिरगांव नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र जारी

By

Published : Dec 15, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 6:51 PM IST

रायपुर: बिरगांव नगरीय निकाय चुनाव 2021 (Birgaon urban body elections 2021) के लिए भाजपा ने घोषणा पत्र जारी कर (BJP manifesto for Birgaon) दिया है. 18 बिंदुओं का भाजपा ने घोषणा पत्र जारी किया (BJP 18 point manifesto released) है. बिरगांव भाजपा कार्यालय में पूर्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत (BJP State Spokesperson Rajesh Munat) और जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी (District President Srichand Sundrani) ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने घोषणा पत्र जारी किया.

बिरगांव नगर निगम चुनाव में बीजेपी का घोषणा पत्र

बिरगांव के समग्र विकास का वादा

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा कि, बिरगांव नगर निगम में भाजपा अपने संकल्प पत्र के माध्यम से समग्र विकास पर पूरा जोर देगी. जिसके लिए भाजपा ने आज संकल्प पत्र जारी किया है. हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने, शहर में व्यवस्थित मार्केट, बस स्टैंड को शुरू करने का बीजेपी ने वादा किया है.

Birgaon Municipal Corporation Election: बिरगांव सियासी समीकरण, किसकी होगी जीत, किसे मिलेगी मात

बिरगांव के लिए भाजपा संकल्प पत्र (BJP Sankalp Patra for Birgaon)

  • नगर निगम क्षेत्र के गांव एवं शहर क्षेत्र के तालाबों का संरक्षण, संवर्धन एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा.
  • निगम क्षेत्र में स्थित सभी मृत्युधामों का समुचित विकास किया जाएगा.
  • स्थानीय उद्योग में स्थानीय लोगों को काम मिले इसके लिए पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, आईटीआई सहित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया जाएगा.
  • प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना को सभी घरों तक क्रियान्वित कर प्रत्येक घर में जल आपूर्ति की जाएगी.
  • गरीब और मजदूरों को आबादी भूमि का पट्टा देकर सम्मान और अधिकार दिया जाएगा.
  • औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण फैक्ट्री एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा. सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा.
  • कन्या महाविद्यालय और कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल का निर्माण किया जाएगा.
  • सभी वार्डों में राशन दुकान और आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जाएगा.
  • श्रमिकों के बच्चों के लिए झूला घर बनाए जाएंगे.
  • उद्योगों के साथ मिलकर बिरगांव नगर निगम क्षेत्र का चरणबद्ध विकास किया जाएगा.
  • औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण ऑक्सीजन उद्यान का निर्माण कराया जाएगा.
  • ढंकी हुई नाली निर्माण और सड़कों को धूल मुक्त किया जाएगा.
  • बिरगांव औद्योगिक क्षेत्र में बाहरी लोगों के आने जाने के कारण जन सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाए जाएंगे.
  • भाजपा सरकार द्वारा लागू सभी जन कल्याणकारी योजना कांग्रेस सरकार द्वारा बंद कर दी गई है. उसे चालू कर मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शामिल कर उसका लाभ दिया जाएगा.
  • 100 बिस्तरों का अस्पताल, ट्रामा संबंधित रोगों के उपचार के लिए 24X7 सर्व सुविधायुक्त अस्पताल का निर्माण किया जाएगा.
  • निगम क्षेत्र को सही आकार देने के लिए सभी जगह बिजली खंभे लगाए जाएंगे और इसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा.
  • विशेषज्ञों की सलाह से सभी तरह के प्रदूषण को समाप्त कर प्रदूषण मुक्त बिरगांव नगर निगम क्षेत्र का निर्माण किया जाएगा.
  • क्षेत्र के नौजवानों के लिए सर्व सुविधायुक्त स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा.
Last Updated : Dec 15, 2021, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details