छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में सभी 11 सीटें जीतने का बीजेपी ने बनाया फूल प्रूफ प्लान - Lok Sabha election

विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद अब पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी ने रविवार को एक अहम बैठक की बैठक में विधानसभा चुनाव में जिन सीटों पर हार मिली थी उनपर मंथन किया गया. मंथन का उद्देश्य था लोकसभा चुनाव में उन सीटों पर बेहतर वोट हासिल करना.

plan to win all 11 seats in Lok Sabha election
11 सीटें जीतने का बीजेपी ने बनाया प्लान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 7, 2024, 6:38 PM IST

Updated : Jan 7, 2024, 9:28 PM IST

11 सीटें जीतने का बीजेपी ने बनाया प्लान

रायपुर: लोकसभा चुनाव मार्च से अप्रैल महीने के बीच होने की संभावना जताई जा रही है. विधानसभा चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद बीजेपी की कोशिश है कि वो लोकसभा में भी बेहतर प्रदर्शन करे. बीजेपी आलाकमान ने भी प्रदेश बीजेपी को ये लक्ष्य दिया है कि इस बार 11 की 11 सीटें जीतनी हैं. पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों और जीत की रणनीति के तहत रायपुर में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की. बैठक में सभी लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की तैयारियों पर चर्चा की.

लोकसभा के लिए बनी रणनीति:भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को हुई बैठक में तैयारियों पर चर्चा की साथ ही जीत के लिए रणनीति भी तैयार की. बैठक में पहुंचे बीजेपी पदाधिकारियों ने कहा कि हमें मोदी की गारंटी पर फोकस करना चाहिए. जनता के बीच राज्य और केंद्र सरकार की चल रही योजनाओं का फायदा पब्लिक तक पहुंचाया जाए. जनता को योजनाओं की जब जानकारी होगी और उसका फायदा मिलेगा तो उसका रुझान पार्टी की ओर जरूर जाएगा. बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे. बैठक में शामिल होने के लिए संगठन महामंत्री जामवाल और महामंत्री संगठन पवन साय भी मौजूद रहे.

किरण सिंह देव बोले बीजेपी को राम पर पूरा विश्वास: बैठक के दौरान किरण सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस को राम पर न विश्वास है न भरोसा. बीजेपी शुरु से राम के लिए आंदोलन करती है और आज उसी का फल है कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है. कांग्रेस के नेता जो राम के नाम पर बयानबाजी कर रहे हैं उनको जनता पहचान चुकी है. कांग्रेस के बयानों का असर जनता पर नहीं होने वाला है.

मंडल और बूथ स्तर को किया जाएगा मजबूत: बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी 11 सीटें जीतनी है. सभी सीटें जीतने के लिए मंडल और बूथ स्तर तक जाकर काम करना होगा. जिन सीटों पर हम कमजोर हैं उन सीटों पर इस बार ज्यादा जोर लगाना है. कार्यकर्ताओं को रिजार्ज करने पर भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जोर दिया. कार्यसमिति की बैठक में देव ने कहा कि सभी टास्क के तौर काम को करना होगा तभी हम बेहतर प्रदर्शन लोकसभा में कर पाएंगे. देव ने कहा कि हमें बेहतर टारगेट बनाना है विपक्ष की राम पर जो राजनीति चल रही है उसे भी जनता को बताना है. लोकसभा चुनाव से पहले हमें हर हाल में प्रदेश में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करना होगा.

'भूपेश बघेल को सताने लगा डर':महादेव सट्टा ऐप में नाम आने और चार्जशीट में नाम दाखिल होने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने चुटकी ली है. देव ने कहा कि अगर आपने कुछ नहीं किया पैसे नहीं लिए तो जांच से डर क्यों रहे हैं. भय तभी इंसान को होता है जब वो कानून तोड़ता है गलत काम में शामिल होता है. किरण सिंह देव ने कहा कि भूपेश बघेल को अपने खिलाफ लगे आरोपों का जवाब देना चाहिए पूछताछ में जो सच है तभी सामने निकलकर आएगा.

पहली बार धमतरी पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय, PSC घोटाले पर दिया बड़ा बयान
इस जंगल में भगवान राम ने वनवासकाल में किया था राक्षस का वध, आज भी पत्थर जैसी हड्डियां है मौजूद
महासमुंद में मिड डे मील योजना खस्ताहाल, पांच माह से नहीं मिला वेतन, काम छोड़ हड़ताल पर रसोइया संघ
Last Updated : Jan 7, 2024, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details