रायपुर:बीजेपी विधायक दल मंगलवार को राजभवन पहुंचा और राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की. बीजेपी विधायकों ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के हालातों को लेकर चिंता जताई है. बीजेपी विधायक दल ने छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से सेस राशि के दुरुपयोग करने पर राज्यपाल अनुसुइया उइके से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. इसके साथ ही दुर्ग के बठेना गांव में 5 लोगों की मौत के मामले में भी चर्चा की है.
सेस राशि के दुरुपयोग पर राज्यपाल से मिले बीजेपी विधायक
सोमवार को बीजेपी विधायक विधानसभा से राजभवन पहुंचे. जहां उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात में सेस राशि के दुरुपयोग और बढ़ते अपराधों को लेकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना के चलते 2 मई 2020 से शराब में सेस वसूल रही है. प्रति बॉटल देसी और अंग्रेजी शराब पर 10 रुपए और 10% की दर से सेस लिया गया है. 3 मार्च 2021 की स्थिति में अब तक प्रदेश में 364.75 करोड़ रुपए वसूल भी किए जा चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध नहीं कराया गया फंड
नेता प्रतिपक्ष धरमलाला कौशिक ने सेस से मिली राशि का उपयोग राज्य सरकार ने स्वास्थ्य के लिए नहीं किया. कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग को इस राशि से एक भी राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है. बीजेपी विधायक दल ने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में राज्य सरकार की ओर से सेस राशि के दुरुपयोग करने पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
विपक्ष ने पूछा- क्या हुआ तेरा वादा ? सीएम ने बताया कौन-कौन से प्रॉमिस पूरे किए
बठेना कांड को लेकर भी राज्यपाल से की चर्चा
बीजेपी विधायक दल ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को लेकर भी राज्यपाल से चर्चा की है. भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराध चरम पर हैं. मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में भी लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. खुड़मुड़ा हत्याकांड का मामला सुलझा भी नहीं था कि अब बठेना में 5 लोगों के मौत का मामला सामने आया है. देश के इतिहास में ऐसा पहली घटना होगी. पुलिस कह रही है कि आत्महत्या है जबकि अभी तक इस घटना को लेकर सच सामने नहीं आ पाया है. अग्रवाल ने कहा कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री का इलाका सुरक्षित नहीं है तो प्रदेश का क्या हाल होगा.