छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: कांग्रेस के साथ टीवी डिबेट में शामिल नहीं होंगे बीजेपी नेता - टीवी डिबेट में शामिल नहीं होंगे बीजेपी नेता

कांग्रेस के साथ बीजेपी किसी भी टीवी डिबेट और दूसरे संवाद में शामिल नहीं होगी

file photo

By

Published : Oct 4, 2019, 11:53 PM IST

रायपुर: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के बीच शुरू हुई बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर बढ़ता ही जा रहा है. छत्तीसगढ़ बीजेपी ने शुक्रवार को कांग्रेस के साथ किसी भी टीवी डिबेट और दूसरे संवाद में भाग नहीं लेने का फैसला लिया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी की ओर से इस संबंध में जारी किए गए निर्देश के अनुसार, कांग्रेस के साथ बीजेपी किसी भी टीवी डिबेट और दूसरे संवाद में शामिल नहीं होगी.

बीजेपी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि 'सत्ता के अहंकार में लगातार कांग्रेसी जिस तरह असत्य कथन और अभद्र आचरण कर रहे हैं और जिस तरह लगातार बीजेपी के कार्यकर्ताओं को अपमानित किया जा रहा है, उसके विरोध में पार्टी ने यह फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details