रायपुर :देशभर में द केरला फिल्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है. एक ओर मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. दुबई पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाया गया है. फिल्म को लेकर देशभर में सियासत भी चल रही है. वहीं मंगलवार भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने थिएटर पहुंचकर ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म कार्यकर्ताओं के साथ देखी.
The Kerala Story :अरुण साव और नारायण चंदेल ने देखी फिल्म, तारीफ में पढ़े कसीदे - द केरला स्टोरी
छत्तीसगढ़ में फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर सियासत जारी है.बीजेपी हर वर्ग से फिल्म को देखने की अपील कर रही है.इसी कड़ी में मंगलवार को फिल्म का विशेष शो रखा गया.जिसे देखने के लिए प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल पहुंचे.
बेटियों से फिल्म देखने की अपील : रायपुर के निजी सिनेमाघर में कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित विशेष शो में प्रदेश अध्यक्ष साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने फिल्म देखने के बाद प्रशंसा की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि " समाज के सरोकार से जूड़ी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ है. जिसमें उन घटनाओं को दिखाया गया है. जहां बेटियां सुरक्षित नहीं है.उसे धर्मांतरण के माध्यम से आतंकवाद से जोड़ा जा रहा है. यह फिल्म समाज वह दर्पण है जिसमें कई स्याह पक्षों को दिखाया गया है.ऐसे कई पक्ष जो अनछुए हैं. उनका पर्दाफाश हुआ है.इस फिल्म को प्रत्येक बेटियों को अवश्य देखनी चाहिए ताकि वे राष्ट्रांतरण जैसे षड़यंत्र से बच सके."
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में महिलाएं अनसेफ
सत्य के करीब है द केरला स्टोरी :नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि यह सिनेमा सत्य के करीब है और कांग्रेस उस सत्य को नकार रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यह फिल्म देखनी चाहिए और तत्काल उन्हें फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस इस फिल्म को टैक्स फ्री नहीं करती तो यह तय माना जाएगा कि कांग्रेस का हाथ किनके साथ है. बहुसंख्यक समाज के समर्थन और प्रेरणा से बनी इस सिनेमा में ऐसे कई तथ्यों को उजागर किया गया है जो फिल्म के किरदारों के साथ वास्तविक जीवन से जुड़ा हुआ है" आपको बता दें कि द केरला स्टोरी फिल्म में धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे मुद्दे को दिखाया गया है. साथ ही साथ ये भी बताया गया है कि किस तरह से धर्मांतरण के बाद युवतियों को आतंकवाद के दलदल में धकेला जाता है.