रायपुर:नगरीय निकाय चुनाव की प्रणाली में हुए बदलाव को लेकर भाजपा के नेताओं ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की. इस दौरान सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव समेत कई नेता मौजूद रहे.
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राज्यपाल से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल - ईवीएम
नगरीय निकाय चुनाव में इस बार अप्रत्यक्ष चुनाव होने हैं. इसका विरोध करने बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की.
![नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राज्यपाल से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4874083-thumbnail-3x2-bjp.jpg)
सुनील सोनी ने कहा कि 'ये जो चुनाव की प्रक्रिया चल रही है इस पर हमको संदेह है. चूंकि ये छोटा चुनाव है और इस चुनाव में 80% तक वोट पड़ते हैं. कोई एक वोट से जीतता है कोई दो वोट से. अवैध वोट की आशंका रहती है. ऐसे में बैलेट पेपर से चुनाव होना स्वीकार्य नहीं है'.
'विधानसभा चुनाव में ईवीएम ठीक था'
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि जब विधानसभा चुनाव हुए तब ईवीएम सही था. दो उपचुनाव हो गए तब भी ईवीएम सही था. लोकसभा हो गया तब भी ईवीएम सही था. लेकिन जैसे ही बात नगरीय निकाय चुनाव की आई तो ईवीएम पर संदेह जाहिर कर उसे बदलने की तैयारी की जा रही है.