रायपुर:भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की. राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात कर तीन दिन के भीतर पाटन में हुई घटना की रिपोर्ट मंगाकर जांच करवाने की मांग की.
रविवार को विजय बघेल के समर्थन में पहुंचेंगे तमाम बड़े नेता
इसके अलावा भाजपा के तमाम बड़े नेता रविवार को सांसद विजय बघेल के समर्थन में दुर्ग के अनशन स्थल जाएंगे. इससे पहले रायपुर सांसद सुनील सोनी और राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय सांसद विजय बघेल के अनशन को समर्थन करने पहुंचे थे.
पूरे लॉकडाउन के दौरान पाटन में खुली रही शराब भट्टी: रमन सिंह
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि पूरे लॉकडाउन के दौरान पाटन में शराब भट्ठी खुली रही. इस दौरान वहां लगभग 10 हजार की संख्या में लोग मौजूद थे. अपनी गलती को छिपाने के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ तीन लोगों को गलत तरीके से गिरफ्तार कर लिया गया है.
कोई भी नहीं पहुंचा सुध लेने
इसके विरोध में सांसद विजय बघेल पिछले चार दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं, लेकिन सरकार से कोई जनप्रतिनिधि और ना ही अधिकारी वहां सुध लेने पहुंचा. इन मुद्दों को लेकर राज्यपाल से चर्चा हुई है और हम लोगों ने तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मंगवाकर जांच करवाने की मांग की है.
नेता प्रतिपक्ष सहित कई नेता शामिल
राज्यपाल से मुलाकात करने वाले नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के साथ सांसद राम विचार नेताम, सांसद सुनील सोनी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत सहित अन्य नेता शामिल थे.