BJP Leaders Enthusiastic : पीएम मोदी की सभा को लेकर बीजेपी नेताओं में उत्साह, 2023 में सरकार बनाने का दावा
BJP Leaders Enthusiastic प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को साइंस कॉलेज मैदान में छत्तीसगढ़ की जनता को संबोधित करेंगे.बीजेपी पीएम मोदी की सभा से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का आगाज करेगी.साथ ही साथ लोकसभा चुनाव के लिए अभी से ही माहौल बनाना शुरु करेगी. बीजेपी को विश्वास है कि पीएम मोदी के सहारे छत्तीसगढ़ में उसकी नैय्या पार हो सकती है.
पीएम मोदी की सभा को लेकर बीजेपी नेताओं में उत्साह
By
Published : Jul 6, 2023, 6:54 PM IST
रायपुर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी पूरी कर ली है. ऐसा माना जा रहा है कि रायपुर से पीएम मोदी चुनावी रणभेरी का शंखनाद करेंगे.जिसके लिए बीजेपी ने लाखों की संख्या में कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य रखा है.आपका बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुछ माह बाद ही चुनाव है. ऐसे में पीएम मोदी की ये सभा बेहद अहम मानी जा रही है. इस दौरान ईटीवी भारत ने सभा स्थल का दौरा किया.
'' जन -जन के मन में प्रधानमंत्री के लिए जो सम्मान हैं वो कल दिखाई देगा. लाखों की संख्या में जनता साइंस कॉलेज मैदान आने वाली है. भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए पुरे जी जान से लगा हुआ है. इस सभा में लोगों का उत्साह है कि 1 लाख से अधिक लोग इसमें शामिल होंगे. लोगों के बैठने के लिए जगह कम पड़ेगी.लोगों को खड़े होकर प्रधानमंत्री को सुनना पड़ेगा- बृजमोहन अग्रवाल, विधायक
प्रधानमंत्री के आने से पहले ही कार्यकर्ताओं में जोश है, प्रदेश की 90 विधानसभा से लोग यहां आएंगे. ऐतिहासिक सभा होगी 2023 में विधानसभा चुनाव है इस सभा की अहमियत होगी, वैश्विक स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाई दे रहे हैं लोगों की आकांक्षाएं हैं उन्हें देखे और उन्हें सुने.बड़ी सभा और सफल आयोजन होने वाला है. 2023 में भाजपा की सरकार भी बनेगी और 2024 की तैयारियां भी होंगी"- धरमलाल कौशिक, पूर्व नेता प्रतिपक्ष
"प्रधानमंत्री के आगमन से छत्तीसगढ़ के कोने कोने में रहने वाले कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. अपने जनप्रिय नेता की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग शामिल होने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो हमें मार्गदर्शन मिलेगा उनका उपदेश मानते हुए हम आने वाले समय में भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में बनाएंगे. रामविचार नेताम, पूर्व सांसद
" कार्यकर्ताओं का उत्साह स्वाभाविक है.जिनके कार्यकाल में भगवान राम की जन्मभूमि में भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है, जिन्होंने धारा 370 समाप्त किया. जिनके कार्यकाल में कई ऐतिहासिक फैसले हुए और वर्तमान में अब यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने की घोषणा की है. यह देश के लिए सौभाग्य की बात है. सरगुजा से लेकर बस्तर तक की जनता का जन सैलाब देखने को मिलेगा. सभी अपने नेता को सुनने के लिए आतुर हैं.'' संतोष पाण्डेय, सांसद
''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साढ़े 4 साल के बाद छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और दुनिया में भारत का मान सम्मान और गौरव बढ़ाया है. प्रधानमंत्री की योजनाओं से गांव गरीब और किसान और जनता में जो परिवर्तन आया है. सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र में देश में एक अद्भुत तरक्की का वातावरण बनाया है.निश्चित रूप से कल बड़ी संख्या में लोग आएगे.'' रमन सिंह,पूर्व सीएम छग
पीएम मोदी का दौरा बीजेपी के लिए बेहद खास : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की सभा को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं से लेकर दिग्गज नेताओं का जमावड़ा साइंस कॉलेज मैदान पर लगने वाला है. इस सभा से बीजेपी जहां अपने चुनावी अभियान का आगाज करेगी.वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में भीड़ जुटाकर विरोधियों को ये संदेश देगी कि पीएम मोदी के लिए आज भी छत्तीसगढ़ की जनता में भरोसा है.आने वाले चुनावी समय में वो एक बार फिर पीएम मोदी को देश के प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहते हैं.