रायपुर: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया. भूपेश बघेल सरकार को भ्रष्ट बताते हुए भाजपा नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हालिस करने का दावा किया. इसी कड़ी में वरिष्ठ भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए आम आदमी पार्टी को भी आड़े हाथों लिया. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आम आदमी पार्टी के वजूद को नकारते हुए भाजपा से तुलना को राष्ट्रवाद के खिलाफ बताया. हालांकि उनके इस बयान पर सियासी बवाल मचा गया. आम आदमी पार्टी ने भी इस पर जोरदार हमला किया है.
जानिए भाजपा नेता ने आप को लेकर क्या कहा:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी से तुलना किए जाने पर वरिष्ठ भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह बिफर उठे. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि, "आम आदमी पार्टी से यदि आप हमें कंपेयर करोगे तो देश के राष्ट्रवाद पर आप प्रश्न उठा दोगे. ऐसा काम न करें. इतना अन्याय मत करिए."
बीजेपी केवल नफरत की राजनीति करती है प्यार की नहीं-आप:वरिष्ठ भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह के बयान पर आम आदमी पार्टी ने जोरदार पलटवार किया है. प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला का कहना है कि "यह एक जुमला पार्टी है. जिनके नेता ने अभी जो स्टेटमेंट दिया है, मैं उन्हें बस यही कहना चाहूंगी कि वह वाकई में एकदम सही कह रहे हैं. भारतीय जुमला पार्टी का आम आदमी पार्टी से कोई कंपैरिजन नहीं किया जा सकता. यह वे जुमला पार्टी है, जिनकी आजादी से लेकर अगर अब तक कंट्रीब्यूशन की बात की जाए तो कंट्रीब्यूशन के नाम पर उनके पास कुछ भी नहीं है. उस वक्त भी इन्होंने आजादी के लिए लड़ाई नहीं लड़ी. आज के समय में भी जब बच्चों और युवाओं के शिक्षा या रोजगार को लेकर कोई कंट्रीब्यूशन नहीं होता है. इनका कंट्रीब्यूशन होता है सिर्फ और सिर्फ नफरत फैलाना."