रायपुर:भाजपा नेता शिवनारायण द्विवेदी ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन किया है. प्रदेश प्रभारी गोपाल राय की मौजूदगी में दिल्ली में उन्होंने आप पार्टी ज्वाइन किया. वतर्मान में शिवनारायण द्विवेदी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति समिति सदस्य और आयुष मंत्रालय के छत्तीसगढ़ से निर्वाचित सदस्य थे.
भाजपा नेता शिवनारायण द्विवेदी ने आप का दामन थामा - भाजपा नेता शिवनारायण द्विवेदी
भाजपा नेता शिवनारायण द्विवेदी ने भाजपा छोड़ दिया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है.
शिवनारायण द्विवेदी ने आप का दामन थामा
शिवनारायण द्विवेदी पहले दस वर्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि शिवनारायण द्विवेदी को आम आदमी पार्टी अहम जिम्मेदारी दे रही है. सियासी गलियारों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी का यह बड़ा कदम माना जा रहा है.