रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस संकट को लेकर भाजपा नेता सरोज पांडेय ने कांग्रेस पर तंज कसा है. सरोज पांडेय ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस के लिए सत्ता सुख भोगने का साधन है, जनसेवा नहीं.
विधायक दिल्ली जा रहे मतलब छत्तीसगढ़ कांग्रेस संकट गहराता जा रहा: रमन सिंह
सरोज पांडेय ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ ने प्रचंड बहुमत देकर कांग्रेस की सरकार को प्रदेश की सेवा करने का मौका दिया. लेकिन आज एक बार फिर से स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस के लिए सत्ता सुख भोगने का साधन है, जनसेवा का माध्यम नहीं.
जनादेश का अपमान
सरोज पांडेय ने यह भी लिखा है कि दो महीनों से सभी विकास कार्य ठप कर सरकार घर के झगड़े सुलझा रही है, यह जनादेश का अपमान है.