रायपुर: छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे. उन्हें विधायक दल ने अपना नेता चुना है. 13 दिसंबर को विष्णुदेव साय सीएम छत्तीसगढ़ के नए सीएम के रूप में शपथ ले सकते हैं. विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा के बाद भाजपा में काफी उत्साह का माहौल है. रायपुर से लेकर सरगुजा तक भाजपा नेता और कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. आदिवासी नेता और कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित है. विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाने पर पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक राजेश मूणत से ETV भारत ने बात की.
आदिवासी नेता का सीएम बनना बड़ी उपलब्धि: रविवार को रायपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद राजेश मूणत ने कहा कि पूर्व सीएम रमन सिंह ने विष्णुदेव साय के नाम का प्रस्ताव रखा. जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पुन्नू लाल मोहले सहित सभी भाजपा नेताओं ने समर्थन किया. सब लोगों ने हाथ उठाकर विष्णुदेव साय के नाम का समर्थन किया.सर्वसम्मति से विष्णुदेव साय हमारे नेता चुने गए. मूणत ने कहा भाजपा के कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ के सीएम बने हैं. बहुत बड़ी उपलब्धि है. बहुत बड़ा सम्मान है.