रायपुर: बुधवार को भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास ने एक ट्वीट किया. इसमें एक वीडियो भी है. वीडियो में एक कपल दिखाई दे रहा है. जिसमें शामिल युवती मधुबन में जो कन्हैया किसी गोपी से मिले, राधा कैसे न जले...गीत पर एक्सप्रेशन दे रही है. इस वीडियो के साथ भाजपा नेता श्रीवास ने लिखा है... देखो गोपी कैसे अपने कन्हैया को कितने प्रेम से सन्निर्माण से मना रही है.. और कन्हैया है कि कर्मकार रूप से परेशान हैं, अटूट मंडल का निर्माण.
कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल भाजपा नेता का यह पोस्ट सोशल मीडिया में जैसे ही अपलोड हुआ तो बड़ी तेजी के साथ यह वायरल होने लगा. इसके बाद देर रात छत्तीसगढ़ भवन एवं कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ने सिविल लाइन थाने पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.
सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड घर से मोहल्ला क्लास जाने निकली 3 नाबालिग लापता, 2 दिनों से कोई सुराग नहीं
कांग्रेस नेता ने बदनाम करने की साजिश बताया
कांग्रेस नेता अग्रवाल ने लिखित शिकायत दर्ज कर बताया कि भाजपा नेता श्रीवास ने बदनाम करने के लिए मेरा चेहरा लगा दिया है. वीडियो में जो शख्स दिखाई दे रहा है, वह कान में बाली पहना हुआ है, जबकि मैं बाली नहीं पहनता. इसके अलावा उसके हाथ का टैटू अलग है. उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है. फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा.
भाजपा नेता ने कहा, मानहानि का करूंगा मुकदमा
इस मामले को लेकर भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास ने ट्वीट कर कहा है कि सन्नी अग्रवाल ने बिना तथ्य और आधार के थाने में मेरे खिलाफ शिकायत की है. उनको मनोचिकित्सक की सख्त आवश्यकता है. उन्होंने आज मानहानि नोटिस भेजने की बात कही है. हालांकि इस वीडियो के अपलोड होने के बाद से राजनीति गलियारों में राधा कैसे न जले... गाना जमकर ट्रेंड करने लगा है.