रायपुर: राजधानी रायपुर में बीते 10 दिनों से CAA के समर्थन में लोग बैठे हैं. वहीं पूर्व आइएएस और भाजपा नेता ओपी चौधरी भी CAA का समर्थन करने शारदा चौक स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने CAA का विरोध करने वालों पर जमकर हमला किया है.
धर्म के आधार पर प्रताड़ित होने वालों को भारत में लाना चाहिए: ओपी चौधरी - सीएए पर बोले ़ओपी चौधरी
रायपुर:CAA के समर्थन में भाजपा नेता ओपी चौधरी राजधानी रायपुर के शारदा चौक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला किया है.
![धर्म के आधार पर प्रताड़ित होने वालों को भारत में लाना चाहिए: ओपी चौधरी OP Chaudhary](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6053557-thumbnail-3x2-op.jpg)
ओपी चौधरी
CAA पर बोले ओपी चौधरी
उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर प्रताड़ित होने वालों को भारत में लाना चाहिए. इस बात को महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू सहित उस जमाने की कांग्रेस भी समझती थी.
1947 में कांग्रेस की कार्यसमिति ने भी यही फैसला किया था, लेकिन अब कांग्रेस अपने खुद के फैसले से पलट रही है. रिलीजन और धर्म को समझना जरूरी है. भारतीय संधर्म में धर्म का मतलब कर्तव्य होता है.