रायपुर:अपने विवादास्पद बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा के कलेक्टर, एसपी वाले बयान पर भाजपा नेता, पूर्व विधायक और छात्र नेता रहे नवीन मार्कण्डेय ने निशाना साधा है. मार्कण्डेय ने कहा कि, 'कवासी लखमा अनपढ़ हैं.'
नवीन मार्कण्डेय ने कहा है कि, 'सरकार के मंत्री स्कूली बच्चों को कलेक्टर और एसपी का कॉलर पकड़ने की शिक्षा दे रहे हैं, इनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है. कांग्रेस सरकार के मंत्री अब बच्चों को भी गुंडागर्दी की शिक्षा दे रहे हैं. ऐसी हिंसक शिक्षा देकर बच्चों का भविष्य कैसे बनेगा और कवासी लखमा खुद ही पढ़े-लिखे नहीं हैं, अनपढ़ हैं. प्रदेश की जनता देख रही है कि किसे मंत्री बना दिया गया है और वो मंत्री कैसी नैतिक शिक्षा दे सकते हैं.'