रायपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक (PM security lapse case) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजनीतिक बयानबाजी के बाद अब मामला थाने तक पहुंच गया है. भाजपा अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मारकंडे (BJP Scheduled Caste State President Naveen Markande) ने पंजाब सरकार के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की मांग (Demand to register FIR against Punjab Government) को लेकर सिविल लाइन थाना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला पंजाब में रोका गया और उनकी सुरक्षा में चूक की गई. वह किसी षड्यंत्र की ओर इशारा करता है. पंजाब सरकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर थाने में शिकायत दर्ज की गई.