रायपुर : भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन आज से दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंच गए हैं. डी पुरंदेश्वरी फरवरी के पहले हफ्ते में दो दिवसीय दौरे पर आने वाली थीं, लेकिन किसी कारणवश उस वक्त ये दौरा टल गया था.
छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचीं डी पुरंदेश्वरी
प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंच गए हैं. इस दौरे में बीजेपी में चल रही अंतर्कलह पर भी चर्चा हो सकती है. साथ ही संगठन की गतिविधियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी.
प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक लेंगी. इस बैठक में पार्टी और संगठन की गतिविधियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. साथ ही आगामी रणनीति पर भी मंथन होगा.
BJP ने मृत लोगों को सौंपी जिम्मेदारी, बनाया स्थायी आमंत्रित सदस्य
पार्टी के विवादों पर भी होगी चर्चा
विगत दिनों केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के दौरे के दौरान ही पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर और भूपेंद्र सवन्नी के बीच विवाद का वीडियो वायरल हुआ था. साथ ही राजनांदगांव बीजेपी ईकाई ने मुख्य कार्यकारिणी में शामिल 23 पदाधिकारियों के साथ स्थायी आमंत्रित सदस्यों के नाम घोषित किए थे. स्थायी आमंत्रित सदस्यों की सूची में तीन ऐसे लोग भी शामिल थे, जिनकी पहले ही मृत्यु हो चुकी थी. इन सभी मुद्दों को लेकर चर्चा होने की संभावना है.