रायपुर: टूलकिट मामले में छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान जारी है. प्रदेशभर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पदाधिकारीयों पर एफआईआर किए जाने के विरोध में भाजपा विरोध कर रही है. इसके खिलाफ प्रदेश में बीजेपी नेता अपने-अपने घरों में धरना दे रहे हैं. पूर्व सीएम रमन सिंह के निवास पर रमन सिंह और बीजेपी नेता राजेश मूणत धरने पर बैठे हैं. बीजेपी के रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल शंकर नगर निवास पर धरना दे रहे हैं. उनके साथ कई बीजेपी नेता भी बैठे हुए हैं.
बीजेपी ने कांग्रेस के षड़यंत्र को उजागर किया
रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी गुप्त दस्तावेजों के आधार पर पूरे देश को भड़काने की कोशिश कर रही है. पूरे देश को गुमराह करने की कोशिश कांग्रेस पार्टी कर रही है. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के षड्यंत्र को उजागर किया है. भारतीय जनता पार्टी के सारे नेता कार्यकर्ताओं ने इसको उजागर किया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने बीजेपी के नेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. अगर सरकार में ताकत है तो सबको गिरफ्तार करें. हम सब गिरफ्तारी देने को तैयार हैं. हम सबने उसको रिट्वीट किया है.
जानिए रमन सिंह का वो ट्वीट जिसके बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में छाया 'टूलकिट'