छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Mera Booth Sabse Majboot : मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम से पार्टी को मिलेगी मजबूती: अरुण साव - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Mera Booth Sabse Majboot केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा इसे पूरे देश में उत्सव की तरह मना रही है. देशभर में एक महीने से कार्यक्रम जारी है. मंलगवार को मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी ने डिजिटली भोपाल से की. रायपुर से भाजपा के कार्यकर्ता वर्चुअल मीडियम से पीएम से जुड़े.

nine year of modi government
मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में अरुण साव

By

Published : Jun 27, 2023, 10:32 PM IST

मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में अरुण साव

रायपुर:मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा देशभर में जनसंपर्क अभियान का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को भाजपा के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इस दौरान भोपाल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुना.


कार्यक्रम में भजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "जनसम्पर्क महाअभियान चल रहा है. नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर महाजनसंपर्क अभियान के तहत मंगलवार को भोपाल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया. मंगलवार को संवाद का कार्यक्रम प्रत्यक्ष रूप से भोपाल में संपन्न हुआ. पूरे देशभर के 1500 से अधिक मंडल के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में डिजिटली जुड़े. बूथों में भी एप के माध्यम से लाखों कार्यकर्ता इस संवाद के कार्यक्रम को देख रहे थे. पीएम ने कार्यकर्ताओं के सवाल का जवाब भी दिया."

निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की बूथ के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ रहा है और मार्गदर्शन मिल रहा है. किस प्रकार से बूथ में काम करना चाहिए.कैसे हम बूथों में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करें और उसके जनाधार को बढ़ाए, इस कार्यक्रम से पार्टी को बूथों में मजबूती मिलेगी.कार्यकर्ताओं में उत्साह होगा और वे आगे बढ़कर काम करेंगे.भारतीय जनता पार्टी की नियमित गतिविधियां होती है, जब हमारा बूथ मजबूत होगा तो उसका सभी चुनाव में लाभ मिलेगा.और पार्टी को बड़ी मजबूती मिलेगी. -अरुण साव, भजपा प्रदेश अध्यक्ष

कांग्रेस की मीटिंग को लेकर साव ने साधा निशाना:दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की बैठक में सीएम के शामिल होने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि"सभी राजनीतिक दल को अपनी बैठक और कार्य करने का अधिकार है. कांग्रेस के नेताओं में आपसी झगड़े चल रहे हैं. मुझे लगता है कि यह झगड़े निपटाने के लिए बैठक बुलाई गई है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जिस तरह से सिर फुटव्वल की स्थिति है. जनता में कांग्रेस के प्रति गुस्सा है. इससे कांग्रेस का हल नहीं निकलने वाला."

30 जून को बिलासपुर में होगी ऐतिहासिक सभा:भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिलासपुर दौरे को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "जनसंपर्क महाअभियान के तहत 30 जून को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का बिलासपुर आगमन हो रहा है. निश्चित रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने से छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं में उत्साह आएगा, उनके कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ लगे हुए हैं.एक ऐतिहासिक सभा बिलासपुर में होने वाली है."

Rajnandgaon News : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां, कांग्रेस को लिया आड़े हाथ
Raman Singh Attacks CM Bhupesh: पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर बोला हमला
Arvind Netam on Trible Leaders : सरकार में आदिवासी जनप्रतिनिधि बंधुआ मजदूर, अरविंद नेताम का आरोप

"सरकार की विफलता को जनता तक पहुंचाएंगे":भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "हम जनता की मांगों को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ रहे हैं छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में जनता के मुद्दे को हम मुखरता के साथ उठाएंगे. सरकार की विफलता जनता तक पहुंचाएंगे. प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग को ठगने का काम किया है, इसलिए कांग्रेस को इसका कोई लाभ नहीं मिलने वाला है."

बीजेपी चुनावी मोड में पूरी तरह आ गई है. प्रदेश के कई जिलों में बीजेपी की इकाई एक्टिव है. दूसरी तरफ कांग्रेस में भी चुनाव को लेकर तैयारियां तेज है. मंथन का दौर चल रहा है. ऐसे में दोनों पार्टियां पूरे दमखम के साथ तैयारियों की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details