रायपुर:मरवाही का महासंग्राम अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. आज मरवाही में उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. 10 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. कोरोना वायरस की चुनौतियों के बीच मतदान दल विशेष सावधानी के साथ मतदान केंद्र तक पहुंच चुके हैं. मरवाही विधानसभा में कुल 1 लाख 91 हजार 4 मतदाता हैं, जिनमें 93 हजार 735 पुरुष मतदाता और 97 हजार 265 महिला मतदाता हैं.
'कांग्रेस ने किया जीत का दावा'
इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि मरवाही सीट पर मतदाता कांग्रेस के पक्ष में वोट कर रहे हैं. मरवाही की जनता के लिए कांग्रेस ने एक नया जिला बनाया, ताकि लोगों को बिलासपुर जाकर अपना काम न करना पड़े. उन्होंने जोगी कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे पहले कांग्रेस से अलग होकर एक नई पार्टी बनाई और 2018 में विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन अजीत जोगी के निधन के बाद जोगी कांग्रेस के हाथ-पैर फूलने लगे, साथ ही बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता मरवाही में नहीं है, जिसके कारण बीजेपी ने 180 ड्रिगी का यू टर्न लेकर जोगी कांग्रेस को ही अपनी B टीम बना चुकी है. इन दोनों पार्टी का गठबंधन बेनकाब हो चुका है.
जनता की सेवा में असली आदिवासी असली आदिवासी जीतेगा
कांग्रेस प्रवक्ता शेलेष नितिन त्रिवेदी ने आदिवासी के मुद्दे पर कहा कि कई साल से जनता के साथ छलावा किया जा रहा था, लेकिन अब असली आदिवासी जनता की सेवा करने उतर रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी केके धुव्र हमेशा से जनता की सेवा में रहे और आगे भी रहेंगे. अब मरवाही की जनता के साथ न्याय होगा.
'मरवाही की जनता जानती है कौन है षडयंत्रकारी'
मरवाही चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि षडयंत्र कर सत्ता में आई कांग्रेस अब षडयंत्रकारियों से मुक्ति की बात कह रही है. ये प्रदेश की जनता अच्छे से जानती है कि षडयंत्रकारी कौन है. प्रदेश में विकास के नाम पर केवल हवा-हवाई बयानबाजी का दौर चल रहा है. उन्होंने कहा मरवाही की जनता अच्छे से जानती है और इसका जवाब जरूर देगी. मरवाही चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जोगी परिवार को षडयंत्रकारी बताया है.
अजीत जोगी के अपमान का बदला लेगी जनता
जेसीसी(जे) प्रवक्ता भगवानू नायक ने कांग्रेस पर आरोप साधते हुए कहा कि षडयंत्र कर सत्ता में आई कांग्रेस से मरवाही की जनता काफी आक्रोशित है. लगातार कांग्रेस की सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का अपमान किया है. जिसका बदला बीजेपी और जेसीसी(जे) मिलकर लेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हमेशा से डर था, इसलिए जाति प्रमाण पत्र का मुद्दा उठाकर जेसीसी(जे) को बाहर किया है. जनता EVM के जरिये से कांग्रेस के दावों को तोड़ेगी और अजीत जोगी के अपमान का बदला लेगी.
अजीत जोगी का अपमान तोड़ेगी जेसीसीजे और बीजेपी