छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'भात पर बात' अभियान से किसानों की समस्या उठा रही बीजेपी - बीजेपी की भात पर बात अभियान

रायपुर में बीजेपी किसानों की समस्याओं को लेकर 'भात पर बात' अभियान चला रही है. इसके तहत बीजेपी ने किसानों से बातचीत और चर्चा की. वहीं बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम को देवभोग आकर किसानों की हालात का जायजा लेने को कहा.

BJP is running 'Bhat Par Baat' campaign
'भात पर बात' अभियान

By

Published : Jan 12, 2020, 12:31 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 7:07 PM IST

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी किसानों की समस्याओं को लेकर अब किसानों से सीधे बात कर रही है. इस कड़ी में 'भात पर बात' अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत भाजपा के पदाधिकारी किसानों से सीधा संवाद कर रहे हैं.

बीजेपी की 'भात पर बात' अभियान

रायपुर में भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संदीप शर्मा ने किसानों से 'भात पर बात' के तहत चर्चा की और उनकी समस्याओं को जाना. उन्होंने बताया कि 'किसान काफी परेशान हैं धान का रकबा घटा दिया गया है. किसानों के धान को अधिकारी जब्त कर रहे हैं. किसानों के साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है कि वो धान की खेती नहीं बल्कि अफीम की खेती कर रहे हो'.

धान खरीदी का रकबा घटाने से परेशानी

उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से आग्रह किया है कि 'वो देवभोग आकर किसानों की हालत का जायजा लें, यहां अधिकारी किसानों के साथ कैसा बर्ताव कर रहे हैं.' इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर कथनी और करनी अलग-अलग होने का भी आरोप लगाया है.

Last Updated : Jan 12, 2020, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details