छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसानों के मुद्दों पर भूपेश सरकार के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल आज - प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय

किसान आत्महत्या, धान खरीदी के बोनस समेत अन्य मुद्दों पर बीजेपी, राज्य सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में आंदोलन करने जा रही है. दुर्ग जिले में सोमवार को किसान ने फसल बर्बाद होने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी थी. जिसके बाद प्रदेश में नकली खाद-बीज और कीटनाशक को लेकर सियासत तेज हो गई है.

bjp-is-going-to-protest-against-congress-government-in-chhattisgarh
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 6, 2020, 9:59 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 6:25 AM IST

रायपुर: किसान आत्महत्या, धान खरीदी के बोनस समेत अन्य मुद्दों पर भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी. बीजेपी 7 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक प्रदेशभर में खेती-किसानी, धान खरीदी और किसानों से किए गए सभी वादों को पूरा करने की मांग को लेकर ब्लॉक स्तर पर धरना-प्रदर्शन करेगी. धरना-प्रदर्शन के बाद बीजेपी नेता और कार्यकर्ता एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.

भाजपा का हल्ला बोल

प्रदर्शन को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सभी प्रमुख नेताओं, पदाधिकारियों और सांसदों-विधायकों से चर्चा की है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री किरण देव, नारायण चंदेल और भूपेंद्र सवन्नी, राज्य सभा संसद सरोज पांडेय और रामविचार नेताम सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष इस वेबिनार में शामिल रहे.

पढ़ें: किसान आत्महत्या केस: कांग्रेस सरकार में आत्महत्या, बीजेपी कार्यकाल पर सवाल !

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश सरकार से अपने वादे को पूरा करते हुए किसानों को बकाया दो साल का बोनस भुगतान करने की भी मांग की है. प्रदेश सरकार की इस धोखाधड़ी से भी किसान क्षुब्ध हैं. उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर को भाजपा कार्यकर्ता ब्लॉक स्तर पर इन्हीं सब मुद्दों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर अपनी मांगों से शासन को अवगत कराएंगे.

90 लाख मीट्रिक टन धान की जरूरत होगी

अब केंद्र सरकार ने केंद्रीय पूल में पिछले वर्ष की तुलना में डेढ़ गुना अधिक यानी 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेने की घोषणा की है. अत: प्रदेश सरकार को अब किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा करनी चाहिए, क्योंकि 60 लाख मीट्रिक टन चावल के लिए लगभग 90 लाख मीट्रिक टन धान की जरूरत होगी. केंद्र सरकार ने चावल की मद में प्रदेश सरकार को 09 हजार करोड़ रुपए की राशि भी हाल ही में दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के फैसलों का पूरा लाभ किसानों को देकर प्रदेश सरकार इस वर्ष धान खरीदी का काम भाजपा शासनकाल की तरह ही 1 नवंबर से प्रारंभ करे और पिछले वर्ष की तरह किसानों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार न करे.

Last Updated : Oct 7, 2020, 6:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details