छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विकास के मुद्दे पर बघेल सरकार के खिलाफ बीजेपी ने भरी हुंकार, आंदोलन का किया ऐलान

रायपुर में बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि 30 महीनों से छत्तीसगढ़ की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है.

BJP senior leader Brijmohan Agarwal
भाजपा वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल

By

Published : Aug 10, 2021, 8:04 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 11:32 PM IST

रायपुर: प्रदेश में कांग्रेस सरकार की विफलताओं और बिजली की बढ़ी दरों को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि पिछले 30 महीनों से छत्तीसगढ़ की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है. भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश मूणत ने भी कहा कि सरकार ने जो वादे जनता से चुनाव के वक्त किए थे उनको पूरा करने में सरकार नाकाम रही है.

बीजेपी लीडर ने कहा कि रायपुर शहर में विकास के काम जीरो हो गए हैं. इस 30 महीने में कोई एक ऐसा काम नहीं है जिसका लोकार्पण हुआ हो. जिसका भूमि पूजन हुआ हो. चाहे पीडब्लूडी हो, चाहे नगर निगम हो या अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में काम करने वाला विभाग हो. राजधानी के विकास के काम को रोकने के लिए जनता ने कांग्रेस पार्टी को वोट नहीं दिया है.

बघेल सरकार के खिलाफ बीजेपी ने भरी हुंकार

किसानों के मुद्दे पर बघेल सरकार को घेरेगी बीजेपी, 26 जुलाई को विधानसभा स्तर पर आंदोलन का ऐलान

सरकार चौक चौराहे के सौंदर्यकरण के लिए जो पैसा खर्च कर रही हैं. उस चौक चौराहे की हालत आज खस्ता है. चौक चौराहे पर 40 लाख 50 लाख रुपए खर्चा किए गए. लेकिन आज हालत क्या है, जनता देख रही है. पूर्व में ऐसे काम हुए थे जो शहर की पहचान बनी थी. वहीं कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल माफ करने की बात कही थी. लेकिन सरकार अपने वादे के उलट लगातार बिजली के बिल बढ़ाते जा रही है.

शहर में लगातार बढ़ रहा क्राइम- बीजेपी

भाजपा वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजधानी में अवैध शराब की बिक्री हो रही है. जिससे अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. साइबर अपराध रायपुर के लिए नए कोड की तरह पनपने लगा है. सरकार इस पर रोक लगाने में प्रभावी रूप से कारगर उपाय नहीं कर पा रही है. अकेले रायपुर में ही जनवरी 2020 से 4 जुलाई 2021 तक अनाचार और सामूहिक अनाचार के 713 मामले दर्ज किए गए हैं.

बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस का दोहरा चरित्र जनता के सामने आ चुका है. इसलिए बीजेपी बढ़ी दरों की वापस की मांग को लेकर विरोध पर एक योजना बना रही है. 17 अगस्त को सभी 70 वार्डों में कैंडल यात्रा निकाली जाएगी. इसके अगले चरण में जिला के स्थित सभी जेई कार्यालयों का घेराव किया जाएगा.

सरकार की असफलताओं पर होगा प्रदर्शन- भाजपा

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सितंबर के दूसरे हफ्ते में भाजपा, कांग्रेस सरकार के सारी असफलताओं, शराबबंदी ना करने पर और बिजली बिल में बढ़ोतरी के खिलाफ रायपुर में एक बड़े प्रदर्शन करेगी. जिसमें भाजपा के बड़े नेता सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

Last Updated : Aug 10, 2021, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details