रायपुर: प्रदेश में कांग्रेस सरकार की विफलताओं और बिजली की बढ़ी दरों को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि पिछले 30 महीनों से छत्तीसगढ़ की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है. भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश मूणत ने भी कहा कि सरकार ने जो वादे जनता से चुनाव के वक्त किए थे उनको पूरा करने में सरकार नाकाम रही है.
बीजेपी लीडर ने कहा कि रायपुर शहर में विकास के काम जीरो हो गए हैं. इस 30 महीने में कोई एक ऐसा काम नहीं है जिसका लोकार्पण हुआ हो. जिसका भूमि पूजन हुआ हो. चाहे पीडब्लूडी हो, चाहे नगर निगम हो या अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में काम करने वाला विभाग हो. राजधानी के विकास के काम को रोकने के लिए जनता ने कांग्रेस पार्टी को वोट नहीं दिया है.
किसानों के मुद्दे पर बघेल सरकार को घेरेगी बीजेपी, 26 जुलाई को विधानसभा स्तर पर आंदोलन का ऐलान
सरकार चौक चौराहे के सौंदर्यकरण के लिए जो पैसा खर्च कर रही हैं. उस चौक चौराहे की हालत आज खस्ता है. चौक चौराहे पर 40 लाख 50 लाख रुपए खर्चा किए गए. लेकिन आज हालत क्या है, जनता देख रही है. पूर्व में ऐसे काम हुए थे जो शहर की पहचान बनी थी. वहीं कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल माफ करने की बात कही थी. लेकिन सरकार अपने वादे के उलट लगातार बिजली के बिल बढ़ाते जा रही है.