रायपुर :छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आने के बाद अब पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक रखी गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा , प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव , मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे. इस बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई.
मोदी सरकार के काम को घर-घर पहुंचाना लक्ष्य :बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंहदेव ने अहम जानकारी साझा की.किरण सिंहदेव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी जिला अध्यक्ष, कोर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य,संभाग प्रभारी, जिला प्रभारियों की बैठक हुई है. जिसमें आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई. हमारा लक्ष्य है कि केंद्र सरकार की सारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंचे.साथ ही साथ छत्तीसगढ़ सरकार ने जिन योजनाओं की घोषणा की है उन्हें शुरु करके जनता को लाभ पहुंचाया जाए.किसानों को दो साल का बकाया बोनस देकर इसकी शुरुआत की जा चुकी है.