छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आदिवासी वोट बैंक पर बीजेपी की नजर, डी पुरंदेश्वरी फिर करेंगी बस्तर का दौरा

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की नजर अब बस्तर संभाग पर है. क्योंकि बीजेपी को मालूम है कि सत्ता की चाबी बस्तर से ही मिलेगी. इसलिए अब डी पुरंदेश्वरी एक बार फिर बस्तर के दौरे पर आ रहीं हैं

D Purandeshwari will visit Bastar again
डी पुरंदेश्वरी फिर करेंगी बस्तर का दौरा

By

Published : Mar 11, 2022, 10:21 PM IST

रायपुर:पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. रणनीतियों का दौर शुरू हो चुका है. बस्तर संभाग में भाजपा का वोट शेयर लगातार घट रहा है जिसको देखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता अब वनांचल में अपने वोट बैंक को साधने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी तीन दिवसीय दौरे पर 14 मार्च को छत्तीसगढ़ के वनांचल दौरे पर आ रहीं हैं. इन तीन दिवसीय दौरे पर भाजपा प्रदेश प्रभारी बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा और बस्तर जिले के प्रवास पर रहेंगी.

बस्तर संभाग में सीटों की स्थिति

साल कांग्रेस बीजेपी
2003 03 09
2008 01 11
2013 08 04
2018 11 01

यह भी पढ़ें: रायपुर नगर निगम में एमआईसी की बैठक, महापौर एजाज ढेबर पेश करेंगे बजट

बता दें कि, 4 मार्च को छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी दो दिवसीय रायपुर दौरे पर आई हुईं थीं. जिसमें डी पुरंदेश्वरी ने रायपुर में सभी बड़े नेताओं की बैठक ली थी और आगे की रणनीति पर चर्चा की. वहीं 19 फरवरी को प्रदेश प्रभारी ने तीन दिवसीय बस्तर दौरा भी किया था. प्रदेश प्रभारी के दौरे को लेकर भाजपा ने किसी भी पदाधिकारियों को आमंत्रित नहीं किया है. केवल बस्तर संभाग के प्रभारी शिवरतन शर्मा और प्रदेश महामंत्री किरण देवी ही प्रदेश प्रभारी के साथ दौरे पर मौजूद थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details