रायपुर : रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज भाजपा चुनाव समिति की बैठक की बैठक बुलाई गई. खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर बुलाई गई भाजपा चुनाव समिति की बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुईं. प्रदेश प्रभारी के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, संगठन महामंत्री पवन साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित सभी भाजपा नेता बैठक में मौजूद थे. बैठक में खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. इसके साथ ही प्रत्याशियों के नामों पर की चर्चा की गई.
10 नामों पर हुई चर्चा
दरअसल, खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर 10 नामों पर चर्चा की गई. इस विषय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बताया कि खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज छत्तीसगढ़ प्रदेश चुनाव समिति की बैठक संपन्न हुई. भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी वर्चुअल माध्यम से बैठक में हुई शामिल. प्रदेश प्रभारी के साथ साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित तमाम भाजपा नेता बैठक में मौजूद थे.