छत्तीसगढ़ बीजेपी लड़ेगी सामूहिक रूप से चुनाव रायपुर :छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपना चुनावी एंथम सॉन्ग जारी किया. जिसमें बीजेपी ने प्रदेश सरकार को बदलने की मांग जनता से की है. चुनावी एंथम सॉन्ग को रैप के अंदाज में पेश किया गया है.जिसमें भूपेश सरकार पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.इस दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. साथ ही साथ कहा कि हर बार की तरह इस बार भी प्रदेश में बीजेपी सामूहिक रूप से चुनाव लड़ेगी.
बीजेपी ने हर बार लड़ा सामूहिक नेतृत्व में चुनाव :पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हर विधानसभा चुनाव सामूहिक नेतृत्व के तहत लड़ा है. भारतीय जनता पार्टी ने किसी भी चेहरे को सामने रखकर चुनाव नहीं लड़ा. भारतीय जनता पार्टी ने बिना चेहरे के सामूहिक नेतृत्व के तहत चुनाव लड़ा.
''कांग्रेस ने चेहरे को रखकर चुनाव लड़ने की तैयारी की थी. बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगा दिए गए थे. जो रातों-रात निकाल दिए गए. इसका मतलब ये है कि कांग्रेस ने भी सामूहिक रूप से चुनाव लड़ने की बात को स्वीकार कर लिया है.''- रमन सिंह, पूर्व सीएम छग
पूरे देश में बदनाम हो रहा है छत्तीसगढ़ :वहीं पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि "बीजेपी के शासनकाल में बस्तर में नक्सलवाद सिमट गया था, लेकिन कांग्रेस के शासनकाल में नक्सलवाद फिर पनपने लगा और चारों तरफ जीवन असुरक्षित हो गया है. छत्तीसगढ़ अब भ्रष्टाचार के मामले में पूरे देश में बदनाम हो चुका है.
'' छत्तीसगढ़ का पीएससी घोटाला जिसमें 20 लाख युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया है. सभी युवा अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ के हालात और परिस्थितियों बयां कर रही है कि जनता अब बीजेपी को जिताने के लिए तैयार है."- बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री छग
वीडियो के जरिए जनता तक पहुंचने की कोशिश : आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को गति देने के लिए शॉर्ट वीडियो बनाए हैं, जो हिंदी, छत्तीसगढ़ी हल्बी और गोंडी भाषा में हैं. इन वीडियो को चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान प्रदेश की जनता को दिखाया जाएगा. इस वीडियो में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के साथ हुए प्रदेश की जनता के साथ किए गए धोखाधड़ी के बारे में बताया गया है.