छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Jhiram incident: झीरम का सच जनता के सामने आने नहीं देना चाहती भाजपा: भूपेश बघेल - झीरम कांड

Baghel unveiled statue of Nand Kumar Patel मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को शहीद नंदकुमार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया. सीएम ने नंदकुमार पटेल को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीएम ने इस दौरान झीरम मामले में भाजपा पर निशाना साधा.chhattisgarh news

Jhiram incident
सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर बोला हमला

By

Published : Apr 18, 2023, 10:46 AM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को रायपुर कलेक्ट्रेट परिसर के ऑक्सीजोन में शहीद नंदकुमार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान सीएम ने नंदकुमार पटेल के राजनीतिक सफर को याद किया. उन्होंने कहा कि नंदकुमार पटेल को याद रखने के लिए ही उनकी प्रतिमा लगवाई गई है. नंदकुमार बेहद सक्रिय और जुझारू नेता थे. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने मुझे महामंत्री की जिम्मेदारी दी थी. रायगढ़ लोकसभा का प्रभारी भी बनाया. नंदकुमार पटेल की कार्यशैली अलग थी. उन्होंने परिवर्तन यात्रा की जिम्मेदारी संभाली. परिवर्तन रैली का उद्देश्य बताया कि यह परिवर्तन किसान, महिलाओं, मजदूरों गरीबों के जीवन में आना चाहिए. उनके ही बताए रास्ते पर कांग्रेस सरकार चल रही है.

यह भी पढ़ें: Bhent Mulakat Raipur: भेंट मुलाकात में सीएम भूपेश बघेल पर भड़का बुजुर्ग


झीरम हमले पर सीएम ने भाजपा को घेरा:मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने झीरम मामले पर भाजपा को घेरा. सीएम ने कहा कि "झीरम मामले में जांच के लिए हमने एसआईटी बनाई थी. लेकिन केंद्र ने रिपोर्ट डायरी नहीं सौंपी. NIA की रिपोर्ट में किसी को दोषी नहीं बताया गया, कोई षड्यंत्र नहीं बताया गया. झीरम कांड के पीछे भाजपा का हाथ है. भाजपा नहीं चाहती कि सच सामने आए. हमारे साथ साथ प्रदेश की जनता भी जानना चाहती है झीरम कांड के पीछे किसका हाथ है."

Reservation Amendment Bill : आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर सीएम भूपेश ने पीएम मोदी को लिखा खत

क्या है झीरम कांड: 25 मई 2013 कोछत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा नरसंहार हुआ था. कांग्रेस की परिवर्तन रैली के लिए बस्तर पहुंच रहे कांग्रेस के बड़े लीडर्स पर नक्सलियों ने दरभा में अटैक कर दिया. घात लगाए नक्सलियों ने कार में सवार नेताओं पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पूरी लीडरशिप लगभग खत्म हो गई थी. हमले में महेंद्र कर्मा के अलावा तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, उदय मुदलियार समेत कांग्रेस के 29 नेताओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. इलाज के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल की भी जान चली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details