छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केंद्र पर बिफरे सीएम बघेल, कहा- रमन सरकार में खरीदा तो अब क्यों चावल खरीदने से इंकार

किसानों के मुद्दे पर सीएम की मैराथन बैठक जारी है. पहली मीटिंग हो चुकी है. इस बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, बीजेपी क्या ये चाहती है कि किसानों को 2500 रुपए न मिले. जब नियम बीजेपी शासनकाल में नियम शिथिल हुआ था तो, अब क्यों नहीं होना चाहिए.

बीजेपी नहीं चाहती किसानों को मिले बोनस

By

Published : Nov 5, 2019, 1:04 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 1:39 PM IST

रायपुरः धान खरीदी को लेकर राज्य सरकार जहां एक तरफ केंद्र के खिलाफ हल्ला बोल की तैयारी में है, वहीं दूसरी तरफ आज मुख्यमंत्री मैराथन बैठक ले रहे हैं. पहली बैठक संपन्न हो चुकी है. इस बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, 'सरकार धान खरीदी के मामले में किसानों से किया वादा निभा रही है'.

केंद्र पर बिफरे सीएम बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, '2013 के चुनाव में बीजेपी ने 2100 समर्थन मूल्य और 300 बोनस की घोषणा की थी, 2014 में केंद्र ने कहा कि बोनस देने वाली सरकार का चावल सेंट्रल पुल में नहीं लिया जाएगा. लेकिन 2017-18 में इस फैसले को शिथिल कर दिया गया. 2018 में केंद्र सरकार ने 24 लाख मीट्रिक टम चावल सेंट्रल पुल से खरीदने की बात कही थी. ऐसे में हमारी मांग यही है कि जब केंद्र ने पिछले साल चावल खरीदा तो इस वर्ष क्यों नहीं खरीद सकती. हम केंद्र से 32 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदने की मांग कर रहे हैं. बीजेपी अपने वादे से मुकर रही है. बीजेपी क्या ये चाहती है कि किसानों को 2500 रुपए न मिले. जब नियम बीजेपी शासनकाल में नियम शिथिल हुआ था तो, अब क्यों नहीं होना चाहिए'.

वहीं सीएम ने कहा कि, 'बीजेपी के सांसदों को भी बैठक में बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे. भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है. राज्योत्सव में भी हमने सूचना भेजी थी, उसमें भी वे शामिल नहीं हुए'.

Last Updated : Nov 5, 2019, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details