रायपुर: छत्तीसगढ़ 1 नवंबर को स्थापना दिवस मनाता है. राज्योत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. पहले दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि थे, तो दूसरे दिन राज्यपाल भी पहुंची. लेकिन इस दौरान नहीं पहुंचा तो विपक्ष. सरकार इसे छत्तीसगढ़िया टच वाला राज्योत्सव बता रही है, तो विपक्ष ने कहा कि ये महज एक व्यक्ति का उत्सव है.
राज्योत्सव से विपक्ष की दूरी पर रार मचा हुआ है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, 'सबकी अपनी-अपनी दृष्टि है. निमंत्रण सभी को भेजा गया है और सभी को आना चाहिए'. वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि, 'राज्योत्सव, किसी व्यक्ति विशेष का उत्सव बन गया है. उन्होंने कहा कि महज एक कार्ड आया था, किसी का कॉल न्योते के लिए नहीं आया'. कौशिक ने कहा कि, 'सरकार राज्य के जन्मदाता अटल बिहारी वाजपेयी को ही भूल गई'.
भेजा गया था न्योता: अमरजीत भगत