छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी का प्रदर्शन : 36 में से एक भी वादा नहीं हुआ पूरा, कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू - rally

एक तो कांग्रेस सरकार पहले से मुसीबतों में घिरी है, ऊपर से भाजपाई सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर उनकी समस्याएं और ज्यादा बढ़ा रही है.

BJP's performance
बीजेपी का प्रदर्शन

By

Published : Aug 26, 2021, 6:50 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 8:14 PM IST

रायपुर :संपत्ति कर हाफ करने एवं चौबीस घंटे वार्ड के नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने सहित विकास के अधूरे कार्यों को शुरू किये जाने की मांग को लेकर गुरुवार को बिरगांव मंडल के सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिरगांव नगर निगम प्रशासन का घेराव किया. वहीं भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा. बीजेपी के प्रदर्शन में बीरगांव पूर्व महापौर अंबिका यदु, रायपुर जिला प्रभारी खूबचंद पारक, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं रायपुर में भी नगरीय निकाय सरकार के विरोध में निगम कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन कर निगम कार्यालयों का घेराव किया गया. साथ ही बिरगांव नगर निगम का भी घेराव किया गया.

बीजेपी का प्रदर्शन


ढाई साल पूरे हो गए, एक भी वादा नहीं हुआ पूरा

रायपुर जिला प्रभारी खूबचंद पारक ने बताया कि पूरे प्रदेश में भूपेश बघेल सरकार के ढाई वर्ष पूरे हो चुके हैं. इस सरकार ने 36 कमिटमेंट किये थे. उनमें से एक भी पूरे नहीं किये. चाहे वह किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बात करने वाले कृषि क्षेत्र का कार्य हो, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए किया गया कमिटमेंट हो या फिर रोजगारी भत्ता देने का ही कमिटमेंट. अब यह सरकार जनता से आंख मिलाने की स्थिति में नहीं है. ढाई साल के बाद लगने लगा है कि सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी ने एक तरीके से इन्हें अवसर दिया था. लेकिन कांग्रेस की सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है.


उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने वाली है यह सरकार

जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि कांग्रेस ने जिन बातों को लेकर प्रदेश एवं नगर निगम में सरकार बनाई है, उसमें कोई भी वादा वह पूरे नहीं कर पाई है. संपत्ति कर एवं बिजली बिल आधा करने की बजाय उसे बढ़ाकर गरीबों को अंधेरे में रखने एवं उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कांग्रेस की भूपेश सरकार कर रही है. साथ ही निराश्रित पेंशन का भी क्षेत्र की जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा है.

Last Updated : Aug 26, 2021, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details