छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने की सीएम भूपेश की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग,निर्वाचन आयोग से की शिकायत, जानिए पूरा मामला ? - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

CG Election 2023 पाटन से बीजेपी उम्मीदवार विजय बघेल ने सीएम भूपेश बघेल की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है. विजय बघेल की माने तो सीएम भूपेश ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है.जिसमें दो साल तक की सजा का भी प्रावधान है.

CG Election 2023
बीजेपी ने की सीएम भूपेश की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 24, 2023, 5:29 PM IST

बीजेपी ने की सीएम भूपेश की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग

रायपुर: बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात की है. इस दौरान पाटन से बीजेपी उम्मीदवार विजय बघेल ने सीएम भूपेश बघेल की उम्मीदवारी को रद्द करने की मांग की है. विजय बघेल का आरोप है कि चुनाव प्रचार थमने के बाद भी 16 नवंबर को कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल ने ढोल नगाड़ों के साथ प्रचार प्रसार किया है. इसके साथ ही बीजापुर कलेक्टर को भी मतदान से अलग रखने की मांग बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की है. बीजेपी के मुताबिक बीजापुर कलेक्टर को हटाने की मांग कई बार की जा चुकी थी.लेकिन उस पर अमल नहीं किया गया.

बीजेपी ने की सीएम भूपेश की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग
किन लोगों ने की मुलाकात ? :पाटन से बीजेपी उम्मीदवार और लोकसभा सांसद विजय बघेल,पूर्व मंत्री महेश गागड़ा,चुनाव समिति प्रमुख विजय मिश्रा, विधि प्रकोष्ठ के बृजेश पांडेय और प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले से मुलाकात की है.जिसमें सभी ने मिलकर सीएम भूपेश बघेल समेत बीजापुर कलेक्टर की शिकायत की है. विजय बघेल ने कहा कि 15 तारीख को चुनाव के लिए प्रचार थम गया था. लेकिन 16 तारीख को शाम को पूरे गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ नारे लगवाते भूपेश बघेल ने अपना प्रचार जारी रखा. जो कि निर्वाचन के नियमों का उल्लंघन है और यह कानूनी अपराध है.



''इस अपराध की सजा ये है कि उनकी उम्मीदवारी खत्म की जाए.उन्हें 2 साल का कारावास हो. हमने तत्काल उसी दिन शिकायत की थी. लेकिन आज दिनांक तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस कारण से दोबारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर मामले को संज्ञान में लाया गया है. भूपेश बघेल की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की गई है.'' विजय बघेल,बीजेपी उम्मीदवार पाटन

बीजापुर कलेक्टर को काउंटिंग से अलग रखने की मांग :वहीं पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने भी बीजापुर कलेक्टर पर कांग्रेस के साथ संपर्क में रहने का आरोप लगाया है.इसके साथ ही बीजापुर कलेक्टर को मतगणना से अलग रखने की मांग की गई है. इससे संबंधित ज्ञापन भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा गया हैं. जिसमें जरूरी दस्तावेज भी निर्वाचन आयोग को मुहैया करवाया गया है.

कांकेर के आमाबेड़ा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, जवानों से डरकर भागे नक्सली, मौके से देसी रॉकेट लॉन्चर बरामद
दुर्ग में गुंडागर्दी करने वाला पार्षद और उसका बेटा गिरफ्तार, दबंग पार्षद की गिरफ्तारी के लिए टावर पर चढ़ा था सतपाल सिंह
छत्तीसगढ़ में महिलाएं नहीं हैं सेफ, अगर आप भी हैं प्रताड़ना के शिकार तो ले सकते हैं ये लीगल हेल्प

ABOUT THE AUTHOR

...view details