रायपुर: बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यपाल अनसुईया उइके से मुलाकात की. यहां प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मौजूद रहे. इन दोनों के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिल, विभिन्न विषयों पर चर्चा की.
आज राज्यपाल से मिला बीजेपी डेलिगेशन, सरकार पर बदले की राजनीति का आरोप - बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल
बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल आज राज्यपाल अनसुईया उइके से मिला और विभिन्न विषयों पर चर्चा की.
बीजेपी प्रतिनिधिमंडल
बीजेपी लगातार कांग्रेस सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगा रही है. नान घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का नाम आने के बाद अब पार्टी में खलबली बढ़ी हुई है. इस मामले में राज्यपाल के हस्तक्षेप की मांग पर बीजेपी डेलिगेशन दोपहर करीब 12:30 बजे राजभवन पहुंचा. यहां प्रदेश बीजेपी के सभी आला नेता मौजूद रहे.
Last Updated : Sep 28, 2019, 1:14 PM IST