रायपुर:भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, कांकेर सांसद मोहन मंडावी समेत भारतीय जनता पार्टी के कई नेता भी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे. प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा के कार्यकर्ताओं पर अपराध पंजीबद्ध होने और घरों को तोड़ने पर विरोध जताया है.
भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने राज्य सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश करते हुए राज्यपाल से शिकायत की है. कांकेर में भाजपा कार्यकर्ताओं के घर को तोड़ने को लेकर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से कहा है कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज हो रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस के राज में भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों को तोड़ा जा रहा है और एक दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है.
धमतरी: बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्यों ने जवानों के लिए भेजी राखी, सलामती की मांगी दुआ