छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की राज्यपाल से मुलाकात, कांग्रेस पर लगाया दबाव बनाने का आरोप - भाजपा नेता

शुक्रवार को भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की. भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से कांग्रेस को लेकर शिकायत की है. साथ ही सरकार की ओर से की जा रही कार्रवाई पर जांच की मांग की है.

BJP delegation met Governor
राज्यपाल से मुलाकात

By

Published : Jul 17, 2020, 8:48 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 9:32 PM IST

रायपुर:भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, कांकेर सांसद मोहन मंडावी समेत भारतीय जनता पार्टी के कई नेता भी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे. प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा के कार्यकर्ताओं पर अपराध पंजीबद्ध होने और घरों को तोड़ने पर विरोध जताया है.

नेता प्रतिपक्ष का बयान

भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने राज्य सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश करते हुए राज्यपाल से शिकायत की है. कांकेर में भाजपा कार्यकर्ताओं के घर को तोड़ने को लेकर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से कहा है कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज हो रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस के राज में भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों को तोड़ा जा रहा है और एक दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है.

धमतरी: बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्यों ने जवानों के लिए भेजी राखी, सलामती की मांगी दुआ

बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है घर

भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से कहा कि बुलडोजर से घर को तोड़ दिया जा रहा है. भाजपा नेताओं का कहना है कि बरसात में तो चिड़िया के घौसले को भी नहीं उजाड़ा जाता है. ऐसे में कांग्रेस की सरकार लोगों का घर उजाड़ने में लगी है.

राज्यपाल से जांच की मांग

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिला बदर किया जा रहा है. 10 साल से उन पर कोई मामला नहीं है. लेकिन इसके बाद भी भाजपा नेताओं पर जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है. इस पर नेता प्रतिपक्ष समेत भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से घटना की जांच की मांग की है. जिसपर राज्यपाल ने जांच का भरोसा दिलाया है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details