छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसानों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में राज्यपाल से मिला बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल - किसानों का प्रदर्शन

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने किसानों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में राज्यपाल अनुसुइया ऊइके से मुलाकात की है.

BJP delegation meets Governor Anusuiya Uike in raipur
बीजेपी प्रतिनिधिमंडल

By

Published : Feb 20, 2020, 12:27 PM IST

Updated : Feb 20, 2020, 12:46 PM IST

रायपुर: केशकाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के मामले को लेकर भाजपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने इसे लेकर राज्यपाल अनुसुइया ऊइके से मुलाकात की है.

बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल

प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, सांसद सरोज पांडे, भाजपा प्रदेश, किसान मोर्चा के अध्यक्ष पूनम चंद्राकर, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संदीप शर्मा शामिल थे.

बता दें कि धान खरीदी में अनियमितता से परेशान किसानों ने बुधवार को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों के प्रदर्शन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन ठप रहा. किसानों ने करीब 6 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम रखा.

लगातार 9 घंटे से लगे जाम को खुलवाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया, जिससे किसान और आक्रोशित हो गए. इसके बाद पुलिस को किसानों पर लाठियां चलानी पड़ी. जिसमें किसानों के साथ कई पत्रकार भी घायल हुए.

Last Updated : Feb 20, 2020, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details