रायपुर: एक बार फिर मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल (Chief Minister father Nandkumar Baghel) का बयान सुर्खियों में है. इस बार उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) का लेकर बयान दिया है. उन्होंने टीएस सिंह देव को सांसद बनकर आराम से रहने की नसीहत दी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि यदि वे चुनाव लड़ेंगे तो जीत नहीं पाएंगे. नंदकुमार बघेल के इस बयान के बाद एक बार फिर छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है.
जनता की समस्याओं से दूर भाग रही भूपेश सरकार, अबतक शुरू नहीं किया "जन चौपाल"
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को अपमानित कर रहे कांग्रेसी
नंदकुमार बघेल (Nandkumar Baghel) द्वारा दिये गए बयान पर भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास (State Spokesperson Gaurishankar Shriwas) का कहना है कि लगातार कांग्रेस के लोग स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) को अपमानित कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के पिता का यह बयान की टीएस सिंहदेव को सांसद बन जाना चाहिए, किसके कहने पर आया है. इसके पीछे क्या साजिश है ? गौरीशंकर का कहना है कि इस सारे मामले का खुलासा होना चाहिए. आखिर क्या वजह है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सिंहदेव के खिलाफ बार-बार इस तरह के बयानों के बावजूद कुछ नहीं बोल रहे हैं. टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) को बार-बार निशाना क्यों बनाया जा रहा है? इसके पीछे मंशा क्या है यह सामने आना चाहिए.